शौक ने ऐसा डुबोया कि जान के पड़ गए लाले
कोटा. गुमानपुरा इलाके की नहर में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। हुआ यूं, दोपहर को एक युवक नहर में नहा रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया। चिल्लाने की आवाज से पास ही में नहा रहे एक युवक ने कूदकर उसे बचा लिया। राहगीरों की सूचना पर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची। और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।
Read More: दिन में लहराए चाकू, शाम को पुलिस ने दबोचा, आदतन अपराधी निकला चाकूबाज
जानकारी के अनुसार युवक शाकिर गुमानपुरा क्षेत्र में स्थित नहर में नहा रहा था। पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। उसको बचाने के लिए पास में नहा रहे युवक ने नहर में छलांग लगा दी। आसपास खड़े लोगो ने पानी में ट्यूब फेंकी। युवक नहर में लगी जाली के पास पहुच गए। निगम गोताखोरों ने दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया। गौरतलब है कि इन दिनों फसलों को पानी देने के लिए सिंचाई विभाग ने नहरों में जलस्तर बढ़ा दिया है। इससे नहरें परवान पर है।
Read More: कोटा में देखिए दुनिया के 7 अजूबे सुबह 10.30 बजे से…