मौसमी मीणा हत्याकाण्ड : पति को छोड़ बुआ के लड़के से की शादी, फिर उसी ने ही उतार डाला मौत के घाट

-2 माह पहले चंबल नदी में मिली थी बेडशीट से बंधी युवती की लाश

TISMedia@Kota. दो महीने पहले चंबल नदी में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की हत्या उसके दूसरे पति ने सवाईमाधोपुर में की थी और लाश बेडशीट से बांध इटावा स्थित चंबल नदी में फेंक दी थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गत वर्ष 17 नवम्बर को इटावा के गैंता-माखीदा गांव के पास चंबल नदी में एक युवती की लाश मिली थी, जो बेडशीट से बंधी थी। नाक-मुंह से खून बह रहा था और गर्दन पर चोट के निशान थे। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन, शिनाख्त नहीं होने से पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पा रही थी।

Read More : 16 थानों की पुलिस ने बोला धावा : 350 जवानों ने घेरा गांव, भट्टियां तोड़ नष्ट की हजारों लीटर शराब

हालांकि पुलिस महिला की पहचान में जुटी थी। इसी बीच सवाईमाधोपुर में किसी महिला की गुमशुदगी दर्ज होने की सूचना मिली, जिसका हुलिया मृतका से मिलता-जुलता था। इस पर कोटा से पुलिस टीम सवाईमाधोपुर पहुंची और मृतका के माता-पिता से शव की शिनाख्त करवाई तो उन्होंने मृतका की पहचान अपनी बेटी मौमसी मीणा के रूप में की। इसके बाद खुलासा हुआ कि कोटा चंबल नदी में मिला शव मौसमी मीणा का था।

ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करते हुए मृतका के पति नरेश मीणा से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करता था। तकनीकी अनुसंधान में नरेश के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले। इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने मौसमी की हत्या करना कबूल लिया। पूछताछ में आरोपी पति नरेश मीणा ने बताया कि सवाईमाधोपुर के श्याम नगर स्थित मकान में उसने अपनी पत्नी मौसमी मीणा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चंबल नदी में फेंक दिया। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी मौसमी पर उसे शक था कि उसके अवैध संबंध किसी के साथ है, ऐसे में उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

Read More : सांसदों की ‘चिकन करी’ को लगी ‘बिरला’ की नजर, गिरेगी 17 करोड़ की गाज

पत्नी के किसी के साथ भाग जाने की करवाई थी रिपोर्ट
मृतका मौसमी मीणा के मामले में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। इटावा पुलिस ने 17 नवम्बर को हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद 24 दिसम्बर को उसके पिता ने सवाईमाधोपुर कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। वहीं, मृतका के पति आरोपी नरेश मीणा ने भी कोतवाली थाना में 5 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी किसी परिचित के साथ फरार हो गई। साथ ही वह घर से 20 हजार रुपए भी ले गई।

पति को छोड़ बुआ के लड़के से की शादी
मृतका मौसमी और हत्यारा नरेश मामा-बुआ के भाई बहन हैं, और दोनों के बीच प्रेम संबंध था। मौसमी की शादी वर्ष 2011 में टोंक के नगरफोर्ट निवासी मुकेश मीणा के साथ हुई थी। 6 साल बाद मौसमी ने अपने पति मुकेश को छोड़ नरेश के पास रहने लगी और शादी कर ली। जिससे इनके एक बच्चा है। पहले ये दोनो जयपुर रहे और उसके बाद सवाईमाधोपुर शहर में आकर रहने लग गए।

Read More : बड़ी खबर : JEE Main Entrance Exam 2021 का नहीं बदलेगा syllabus

मौसा से अवैध संबंध के शक में की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि वे सवाईमाधोपुर के श्याम नगर इलाके में किराए से रहते थे। इसी इलाके में मौसमी का मौसा कालू मीणा भी रहते हैं। मौसमी अपने मौसा से मिलने जाया करती थी, जिसका आरोपी नरेश विरोध करता था। वह पत्नी मौसमी व मौसा कालू मीणा के बीच अवैध संबंध होने का शक करता था। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़े होते थे। गत वर्ष 15 नवम्बर को आरोपी नरेश ने पत्नी मौसमी की गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को बेडशीट में बांध एक बैग में भरकर बाइक से इटावा स्थित गैंता-माखीदा गांव आया और चंबल नदी में लाश फेंक चला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!