फिर नहीं लगवाना लॉकडाउन तो कर लो ये काम
कलक्टर का आह्वान : कोरोना बचाव के लिए टीकाकरण एवं गाइडलाइन के लिए लोगों को करें प्रेरित
– जिला कलक्टर ने धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ली बैठक
कोटा. कोरोना अभी गया नहीं है, बल्कि पहले की अपेक्षा इस बार संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसका ताजा उदारहण बुधवार शाम को आई रिपोर्ट है। प्रदेश में एक ही दिन में 669 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा जयपुर, जोधपुर के बाद कोटा तीसरे नंबर पर है। शिक्षा नगरी में एक ही दिन में 88 केस कोरोना की भयावता बताने को काफी है। इस महामारी को सतर्कता से ही रोका जा सकता है। आप खुद संक्रमित होंगे तो आपका पूरा परिवार संक्रमण की चपेट में आ जाएगा। ऐसे में हमें सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करना बेहद जरूरी है। यह बात जिला कलक्टर उज्जवल राठौर ने बुधवार को टैगोर सभागार में आयोजित सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों की बैठक में कहीं।
Read More : राजस्थान में कोरोना विस्फोट : जयपुर, जोधपुर के बाद कोटा बना हाई रिस्क जोन
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को करें प्रेरित
जिला कलक्टर राठौड़ ने कहा कि नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही मास्क व सामाजिक दूरी की पालना के जागरूक करें। उन्होंने सभी धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जिलेवासियों को टीकाकरण के लिए समझाइश कर महामारी के खिलाफ जंग में साथ देने का आह्वान किया। उन्होंने व्यापारिक संगठनों को मास्क पहनने की अनिवार्यता तथा सामाजिक दूरी की पालना की गाइडलाइन को निरंतर बनाए रखने एवं बाजारों में अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने की हिदायत दी।
लॉकडाउन से बचना है तो गाइड लाइन का करो पालन
पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लोगों की जागरूकता, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के सहयोग से ही रोका जा सकता है। सब्जीमण्डी व भीड़भाड़ वाले बाजारों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि हम गाइड लाइन का पालन करेंगे तो ही लॉकडाउन से बच सकेंगे। एसपी पाठक ने चेताया कि मास्क, सोशल डिस्टेंस की अवलेहना करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।
Read More : हत्या: दिन दहाड़े शराब कारोबारी को गोलियों से भूना, मौके पर ही तोड़ा दम
बिना अनुमति नहीं करें सामूहिक आयोजन
अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने आगामी समय में धार्मिक त्योहारा पर बिना अनुमति के सामूहिक आयोजन नहीं करने का आग्रह किया। एएसपी ग्रामीण पारस जैन ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में त्योहारों पर अनावश्यक भीड़ जमा न हो इसके लिए सभी संस्थाएं महामारी के खिलाफ एकजुट हों।
1 लाख लोग लगा चुके टीका
सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि 1 अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है। जिले में अब तक 1 लाख नागरिकों के टीका लगाया जा चुका है।
Kota : ट्रैक्टरों से भरा ट्रेलर पुलिया से 100 फीट नीचे नाले में गिरा
शहर काजी ने दिलाया भरोसा, व्यापारिक संगठनों ने दिए सुझाव
शहर काजी अनवार अहमद ने भी टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने व धार्मिक कार्यों को गाइडलाइन के अनुरूप आयोजित करने की बात कही। पेट्रोलियम एसोसिएशन के तरुमित सिंह बेदी ने सभी पेट्रोल पम्पों पर मास्क की अनिवार्यता के साथ निरंतर जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी। लघु उद्योग संघ के गोविंदराम मित्तल ने टीकाकरण के लिए स्थान उपलब्ध कराने व संस्थावार नागरिकों को सूचीबद्ध करने का भरोसा दिलाया। पेंशनर्स समाज के आरपी गुप्ता ने बताया कि 19 हजार पेंशनर्स को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बाजारों व सब्जीमण्डी में मास्क लगाने की अनिवार्यता सख्ती से लागू करवाने का सुझाव दिया। व्यापार महासंघ के सचिव राजेश माहेश्वरी ने महासंघ द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी।
इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर सीलिंग सत्यनारायण अमेठा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. राजेश गुप्ता, मेडिकल कॉलेज से डॉ. आशुतोष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।