मौत का झपट्टा : कोटा में 5 घंटे में 5 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल

सुबह 9 से दोपहर 2.15 के बीच हुए तीन हादसे

TISMedia@Kota. रफ्तार का तांडव मौत का साया बनकर सड़कों पर साथ चलता है। हर दिन कहीं न कहीं बेकाबू स्पीड और ट्रैफिक नियमों की अवलेहना कई परिवारों के चिराग बुझा रही हैं तो कई लोग हाथ-पैर तुड़वाकर लाचारीभरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इसका ताजा उदारहण कोटा जिले में बुधवार को देखने को मिला। यहां सुबह 9 से दोपहर 2.15 बजे के बीच तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए। जिनमें पांच जनों की अकाल मौत हो गई और 4 जने गंभीर घायल हो गए।

पहला हादसा : सुबह 9 बजे : ट्रक ने कार को कुचला, 2 दोस्तों की मौत
कोटा-रावतभाटा हाइवे स्थित रथकांकरा के पास सुबह 9 बजे बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक जने ने तो कार में बैठे-बैठे ही दम तोड़ दिया। दूसरा टक्कर से कार से उछलकर सड़क पर आ गिरा। कार में सवार कोटा के सोशल एक्टिविस्ट रफीक बेहलिम तथा फुरकान मिर्जा की मौत हो गई। जबकि 2 गंभीर घायल हो गए। रफीक सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे रावतभाटा में स्कूल का निरीक्षण करने जा रहे थे।

दूसरा हादसा : दोपहर 2.15 बजे, ट्रक ने मौसा-भांजे को कुचला

कैथून. कोटा-श्योपुर नेशनल हाइवे-76 पर ताथेड़ के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मौसा-भांजे को कुचल दिया। बाइक सवार दीगोद के नीमोदा निवासी भांजा रूपेन्द्र मेघवाल (22) व बारां जिले के पाटूण्डा गांव निवासी मौसा बालकिशन मेघवाल (40) की मौत हो गई। कैथून थानाधिकारी राजेश सोनी ने बताया कि बारां रोड पर दोपहर करीब सवा दो बजे ताथेड़ से कोटा की ओर जा रहे बाइक सवार दो जनों को ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया बाइक सवार बालकिशन के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। जिससे एक जने की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरे ने एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

तीसरा हादसा : सुबह 9 से 10 के बीच, कार ने महिला को रौंदा
मोड़क स्टेशन. नेशनल हाइवे 52 पर बुधवार सुबह करीब 9 से 10 के बीच जालिमपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े राहगीरों को रौंद दिया। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हैं। दुर्घटना में वाहन में सवार परिवार बाल-बाल बच गया, जबकि चालक फरार हो गया। जालिमपुरा में शादी में शामिल होकर लौट रहा परिवार सड़क किनारे खड़ा हुआ था। इसी दौरान कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए झाडिय़ों में घुस गई। दुर्घटना में काली बाई (45) निवासी बाबुलदा थाना भानपुरा मध्यप्रदेश, पूजा प्रजापति एवं देव (6) व करण प्रजापति घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोड़क पुलिस ने घायलों को झालावाड़ रैफर किया। जहां चिकित्सकों ने काली बाई को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!