साहब ने चहेतों को बांटे पट्टे, एसीबी ने दबोचा
– इंद्रगढ़ पालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी समेत 4 जने गिरफ्तार
बूंदी. बूंदी एसीबी ने शुक्रवार को इंद्रगढ़ में नियम विरुद्ध सिवायचक भूमि पर आवासीय पट्टा जारी करने के मामले में इंद्रगढ़ नगर पालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कर्मचारी व दो लाभार्थी आवेदक शामिल हैं।
Read More: राजस्थान में पहली बार हुआ ऑनलाइन दिक्षांत समारोह : 4 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल, 135 को मिली डिग्री
एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक तरुणकांत सोमानी ने बताया कि इंद्रगढ़ नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष कृष्णकुमार शर्मा व पार्षद गणेश गौतम ने एसीबी कार्यालय में परिवाद दिया था। जिसमें बताया कि वर्ष 2012-13 में पालिका अधिशासी अधिकारी भागीरथ पांचाल व भूमि शाखा के लिपिक भीमराज रायका ने मिलीभगत कर दो आवेदकों को नियम विरुद्ध आवासीय निर्माण के पट्टे जारी कर दिए। इस पर ब्यूरो में परिवाद दर्ज किया। इसकी जांच तत्कालीन एसीबी अधिकारी नीरज गुप्ता ने की थी, जिसमें आरोप सही पाए गए।
Read More: तस्करों के निशाने पर रेगिस्तान का जहाज, पुलिस ने दबोचा तो मिले दर्दनाक हालात
जांच में पाया कि वर्ष 2012-13 में प्रशासन शहरों के संग अभियान में पालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी भागीरथ ने कर्मचारी के साथ मिलीभगत कर पद का दुरुपयोग किया और इंद्रगढ़ निवासी आवेदक सत्यनारायण शर्मा को सिवायचक भूमि पर नियम विरुद्ध आवासीय पट्टा जारी कर दिया। जबकि, उस भूमि पर पूर्व में चूना-भट्टा संचालित था। इसी तरह दूसरे आवेदक शंकरलाल सैनी को सिवायक भूमि जो सरकारी कार्यालयों के उपयोग के लिए आरक्षित थी उस पर भी आवासीय पट्टा जारी कर दिया। तत्कालीन पालिका अधिकारी व कर्मचारी ने मिलीभगत कर नियम विरुद्ध पट्टे जारी कर राजस्व को हानी पहुंचाई है। जांच में जुर्म साबित होने पर एसीबी टीम ने आरोपी तत्कालीन पालिका अधिशासी अधिकारी भागीरथ पांचाल, पालिका भूमि शाखा के भीमराज रायका व लाभार्थी आवेदक सत्यनारायण शर्मा और शंकरलाल सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।