आबकारी नीति में बड़े बदलाव : अब लॉटरी से नहीं नीलामी से होगा शराब की दुकानों का आवंटन
अतिरिक्त आयुक्त एवं आबकारी अधिकारी ने दी जानकारी
TISMedia@Kota. सरकार की ओर से हाल ही में नई आबकारी नीति लागू की गई है। इसके तहत जिले की शराब दुकानों के अनुज्ञापत्र के लिए ई-नीलामी का आयोजन किया जाएगा। नई आबकारी नीति के तहत देशी-विदेशी शराब एवं बीयर की कम्पोजिट रिटेल ऑफ दुकानों के अनुज्ञापत्र के लिए ई-नीलामी की प्रक्रिया में पंजीयन कराना होगा। जरूरी दस्तावेजों के साथ निलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त सुनिता डागा एवं जिला आबकारी अधिकारी बिरदीचन्द गंगवाल ने बताया कि नई नीति के तहत पंजीयन, आवेदन एवं ई-नीलामी की प्रक्रिया विभागीय वेबसाइट ( https://www.mstcecommerce.com ) पर होगी। पंजीयन एवं आवेदन की प्रक्रिया12 फरवरी से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन के दौरान शुल्क जमा कराना आवश्यक होगा। भुगतान नेट बैंकिंग, आरटीजीएस नेफ्ट एवं यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा एमएसटीसी की साइट से जनरेट चालान द्वारा जमा कराया जा सकता है। यह राशि बोली तिथि से एक दिन पूर्व एमएसटीस के खाते में जमा होनी जरूरी है। किसी कारण से नीलामी के एक दिन पूर्व रात 11.59 बजे तक राशि जमा नहीं होती है तो आवेदक ई-नीलामी में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होगा।
पांच चरणों में होगी ई-निलामी-
उन्होंने बताया कि ई-नीलामी 23 से 27 फरवरी तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन होगी। प्रत्येक दुकान के लिए निर्धारित न्यूनतम आरक्षित राशि से अधिकतम बोली लगाने वाले बोलीदाता के नाम नीलामी छोड़ी जाएगी। नीलामी में न्यूनतम पांच हजार रुपए की बोली लगाना अनिवार्य है एवं अधिकतम 5 प्रतिशत राशि की अधिक बोली एक बार में लगाई जा सकती है। एक व्यक्ति एक जिले में दो दुकाने एवं पूरे राज्य में अधिकतम पांच दुकानों पर नीलामी छुडा सकता है।
Read More : मंडाना पेट्रोल पम्प लूट का पर्दाफाश : कोटा के बाद लुटेरों ने एमपी में भी लूटा पम्प, कोटा पुलिस ने दबोचा
आवेदक को ये दस्तावेज लगाने होंगे
1-आधार कार्ड/पैन काड्र की प्रति (स्वप्रमाणित)
2-बैंक खाता नम्बर
3-निरस्त चैक
4-मोबाईल नम्बर
5-ई-मेल एडेऊस
6-फोटो पहचान पत्र (स्वप्रमाणित)
Read More : Exclusive Video में देखिए, आखिर कौन है ‘वो’, जिसने महिला पार्षद को मारा थप्पड़
हेल्प डेस्क
नई आबकारी नीति एवं ई-नीलामी प्रक्रिया से संबंधित संशय अथवा जानकारी प्रदान करने के लिए जिला आबकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है।
क्र.सं. नाम अधिकारी/कर्मचारी पदनाम मोबाईल नम्बर
1 राजेन्द्र सिंह राणावत आबकारी निरीक्षक 7340487160
2 सोम दत्त मीणा सहायक प्रशासनिक अधिकारी 9414941239
3 सुश्री रीना वर्मा सहायक प्रोग्रामर 9261601220
4 दीपक कश्यप कम्प्यूटर ऑपरेटर 9887158813