भाजपा ने किया अन्नदाता का अपमान : चिकन-बिरयानी खाकर मौज उड़ा रहे किसान

TISMedia@Kota. बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को प्रदेश भाजपा नेता ने पिकनिक करार दिया है। उन्होंने कहा, आंदोलन के नाम पर किसान मौज-मस्ती कर रहे हैं। चिकन-बिरयानी, काजू-बादाम खा रहे हैं। इन्हें देश की चिंता नहीं, ऐशो आराम में डूबे हैं। वास्तव में ये लोग बर्ड फ्लू फैलाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। राजस्थान के प्रदेश भाजपा महामंत्री व कोटा के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने किसान आंदोलन में शामिल अन्नदाताओं को चोर-लुटेरे तक कह डाला।

Read More : सफल इलाज : बिना ऑपरेशन पित्ताश्य से निकाली 9 एमएम की पथरी, असहनीय दर्द से मिला छुटकारा

देश को कर देंगे बर्बाद

चोर-लुटेरे कहने के बाद भी दिलावर की जुबान नहीं थमी तो उन्होंने किसानों के माथे पर आतंकवादी का ठप्पा भी लगा डाला। उन्होंने कहा कि कथाकथित किसान आंदोलन में लोग भेष बदल कर आ रहे हैं। इसमें आतंकवादी भी हो सकते हैं और चोर- लुटेरे भी। ये सब लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं।

प्यार से माने तो ठीक, वर्ना दिखाए सख्ती
दिलावर ने कहा, यदि तथाकथित किसानों को जल्द ही आंदोलन स्थल से नहीं हटाया गया तो बर्ड फ्लू का प्रकोप पूरे देश में बड़े स्तर पर फैल जाएगा। आंदोलनकारियों को इकठ्ठा होने से तुरन्त रोका जाना चाहिए। प्रेम -प्यार से मान जाए तो ठीक तो नहीं तो इनके खिलाफ सख्ती बरतनी चाहिए। ताकि, देशवासियों को बर्ड फ्लू के प्रकोप से बचाया जा सकें।

Read More : निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा : भाजपा पार्षदों ने किया बहिष्कार, बोले- महापौर के पास नहीं शक्तियां

जुबान पर लगाम रखे विधायक
दिलावर के बयान पर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने TISMedia से बातचीत में कहा कि यदि विधायक दिलावर ने किसान आंदोलन में चोर-लुटेरे व आतंकवादी देखें हैं तो तुरंत पुलिस को इतला दें। मौके पर आकर जांच कराएं। विधायक ऐसे लोगों के नाम व पहचान बताएं, जो बर्ड फ्लू फैलाने का षडय़ंत्र रच रहे हैं। यदि ऐसा कोई नाम नहीं बता पाएं तो विधायक अपनी जुबान पर लगाम रखें।

VIDEO : झालावाड़ में दिनदहाड़े 38 लोगों का अपहरण, 100 बदमाशों ने महिलाओं व बच्चों को बनाया बंधक

विवादित बयानों से है पुराना नाता
भाजपा विधायक दिलावर इससे पहले भी अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोर चुके हैं। दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आंदोलन के दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। वहीं, गत वर्ष रामगंजमंडी क्षेत्र के दौरे के दौरान स्थानीय निवासियों ने मोहल्लों में सफाई नहीं होने की समस्या बताई थी, जिस पर दिलावर ने लोगों से खुद के मुंह में ही कचरा डालने का विवादि बयान दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!