कोटा पुलिस को कार में मिला खजाना, नोटों की गड्डियां गिनने को बैंक से मंगवाई मशीन
हवाला या काला धन, जांच में जुटी आईटी और ईडी
TISMedia@Kota. कोटा ग्रामीण पुलिस ने कनवास क्षेत्र से एक कार से 75 लाख रुपए की नकदी बरामद की है। कार में पकड़ा गया युवक कोटा निवासी है और भोपाल में मोबाइल टॉवर लगाने वाली कंपनी में कार्यरत है। इतना पैसा कहां से लाया और कहां दिया जाना था। इस बारे में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। हालांकि पूछताछ के 11 घंटे बाद भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस को आशंका है कि यह नकदी हवाला या कालाधन हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने आयकर विभाग और ईडी को भी इस रकम के बारे में जानकारी दी है।
Read More : मंदिरों में डकैती और लूटपाट करने वाला ईनामी गिरफ्तार, पुजारियों का करता था ऐसा हाल
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार से हवाला की बड़ी रकम कनवास से कोटा लाई जा रही है। इसके बाद कनवास से कोटा आने वाले रास्ते पर नाकेबंदी की गई। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच संदिग्ध कार कनवास से दरा के रास्ते पर नजर आई। पुलिस ने कार को रुकवाकर तलाशी ली तो कार की पीछे की सीट पर एक प्लास्टिक का बैग रखा हुआ था। जिसमें 500-500 व 2 -2 हजार के नोटों की गड्डियां मिली। कार चालक मनीष विजय (40) है और शहर के विवेकानंद नगर निवासी है। जब मनीष से रकम के बारे में पूछा तो वो जवाब नहीं दे पाया।
Read More : शादी के 75 दिन बाद ही उजड़ गया मांग का सिंदूर, पत्नी कोमा में
पुलिस ने बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई। रकम की गिनती करवाई तो यह राशि 75 लाख रुपए निकली। फिलहाल पुलिस कार चालक मनीष से इतनी बड़ी संख्या में नगदी कहां से लाया और कहां ले जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ कर रही है। लेकिन, अब तक उसने कुछ भी नहीं बताया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का बैकग्राउंड भी देखा जा रहा है। लेकिन, अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। इसलिए, ईडी और आयकर को सूचना दी गई है।