घूसकांड के आरोपी आईएस इंद्रसिंह राव को राजस्थान सरकार ने किया निलंबित
TISMedia@Kota. राजस्थान सरकार ने रिश्वतकांड में गिरफ्तार हुए बारां जिले के पूर्व कलक्टर आईएएस इंद्रसिंह राव को निलंबित कर दिया। कार्मिक विभाग ने यह आदेश 4 दिसंबर की देर रात जारी किया। आदेश के मुताबिक, इंद्रसिंह को एसीबी में दर्ज रिश्वत केस में लिप्त माना गया। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। 48 घंटे से ज्यादा पुलिस व न्यायिक अभिरक्षा में रहने से राज्य सरकार ने आईएएस इंद्रसिंह को निलंबित करने का निर्णय लिया। फिलहाल, राव 24 दिसंबर से कोटा की जेल में बंद है। 9 दिसम्बर को कलक्टर के पीए को रिश्वत लेते पकड़ा था, फिर 23 दिसम्बर की शाम एसीबी ने जयपुर से कलक्टर राव को गिरफ्तार किया था।
Read More : एलन: कोटा का नामी कोचिंग दे रहा है 90 फीसदी छात्रवृति, बस पास करनी होगी यह परीक्षा
गौरतलब है कि कोटा एसीबी टीम ने 9 दिसम्बर को पेट्रोल पंप की एनओसी जारी करने की एवज में 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते पूर्व बारां कलक्टर के पीए महावीर प्रसाद नागर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एसीबी की पूछताछ में महावीर ने रिश्वत कलक्टर इंद्रसिंह राव के कहने पर लेना बताया था। एसीबी की जांच में इंद्रसिंह राव की रिश्वत कांड में संलिप्ता नजर आई। तब एसीबी ने राव के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। इसके बाद 23 दिसम्बर को एसीबी ने जयपुर मुख्यालय में पूछताछ के बाद इंद्र सिंह राव को गिरफ्तार किया। उन्हें कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने राव को 6 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए थे। तब से राव जेल में बंद हैं।
Read More : पुलिस अफसर मांग रहे थे रिश्वत और वकील निभा रहे थे दलाल की भूमिका, एसीबी ने दबोचा