ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाला ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित तीन को जेल भेजा
कोटा-झालावाड़ हाइवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली के 3 साल पुराने मामले में एसीबी ने परिवहन निरीक्षक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद एसीबी ने परिवहन निरीक्षक विक्रम सिंह गिल, संविदाकर्मी ब्रजराज सिंह और निजी सुरक्षाकर्मी तेजकरण गुर्जर को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
Read More : कौओं की शक्ल में हाड़ौती में कहर बरपा रही महामारी, झालावाड़ के बाद कोटा में सबसे ज्यादा पक्षियों की मौत
एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि 9 अक्टूबर 2017 में कोटा-झालावाड़ हाइवे पर इंस्पेक्टर व कर्मचारी, दलाल के मार्फत ओवरलोड ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते थे। एसीबी टीम ने मौके से दलाल भैरूलाल, महेन्द्र कुमार, जितेंद्र सिंह और सहायक कर्मचारी (गार्ड) प्रहलाद को दबोचा था। तलाशी में दलाल भैरूलाल के पास से 15 हजार राशि बरामद की थी। एसीबी जांच में परिवहन निरीक्षक विक्रम सिंह गिल, राजेश मीणा सहित अन्य दलालों की भूमिका भी सामने आई थी।
Read More : कोटा जेल में बंद बारां पूर्व कलक्टर इंद्रसिंह राव को सरकार ने किया निलंबित
मामले में दलाल भैरुलाल, महेन्द्र कुमार, जितेंद्र सिंह व सहायक कर्मचारी (गार्ड) प्रहलाद फिलहाल जमानत पर हैं। अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद एसीबी ने परिवहन निरीक्षक विक्रम सिंह गिल को गिरफ्तार किया। साथ ही संविदाकर्मी ब्रजराज सिंह व निजी सुरक्षाकर्मी तेजकरण गुर्जर को भी पकड़ा है। तीनों को एसीबी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को 11 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए। वहीं, परिवहन निरीक्षक राजेश मीणा के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति नहीं मिली।