कोटा संभाग में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने आएगी केंद्रीय टीम
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गृह मंत्री अमित शाह को दी नुकसान की जानकारी
TISMedia@Kota अतिवृष्टि से कोटा संभाग में हुए नुकसान का आकलन करने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम कोटा पहुंचेगी। संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह को कोटा संभाग में हुए नुकसान की जानकारी दी। इसके बाद तत्काल सर्वे के लिए टीम कोटा भेजने का निर्णय किया गया।
कोटा सांगोद,इटावा, केशवरायपाटन, बूंदी रामगजमंडी,लाडपुरा, खानपुर व झालावाड़ सहित संभाग में में भारी बारिश से जान-माल की भारी क्षति हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर शुक्रवार को लोकसभा की कार्रवाई सोमवार तक के लिए स्थगित होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को कोटा पहुंच गए। उन्होंने शनिवार व रविवार को दो दिन विभिन्न क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण तथा मौके पर पहुंचकर सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा था की अतिवृष्टि से कोटा संभाग में तबाही का मंजर है। दुख की इस घड़ी में वे आम जन के साथ खड़े हैं तथा उन्हें अधिकतम राहत दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे।
Read More: #WorldIndigenousDay: कौन है गुंडा? कैसे बना गुंडा एक्ट? जानिए हैरतंगेज हकीकत
कोटा संभाग में हुए नुकसान का करेगी आंकलन
बिरला ने सोमवार को नई दिल्ली पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की। उन्होंने अमित शाह को कोटा संभाग में हुए भारी नुकसान का ब्योरा दिया। नुकसान की सूचना पर अमित शाह ने केंद्रीय गृह सचिव को विस्तृत जानकारी लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला के पास भेजा। स्पीकर बिरला ने गृह सचिव को इटावा, खातोली, सांगोद, खानपुर सहित संभाग में हुए नुकसान के बारे में बताया तथा तत्काल एक सर्वे टीम कोटा भेजने के निर्देश दिए। बिरला के निर्देश पर केंद्रीय टीम मंगलवार को कोटा पहुंचेगी। यह टीम कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां का दौरा कर वहां हुए नुकसान का आकलन करेगी। सर्वे के बाद यह टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को देगी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार से कोटा संभाग के लिए विशेष पैकेज जारी करवाते हुए वर्षा प्रभावित लोगों को अधिकतम राहत दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
Read More: #WorldIndigenousDay: “असुर नेशन” के जरिए वजूद बचाने की कोशिश में जुटे आदिवासी
बिरला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी की बात
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर बात की। स्पीकर बिरला ने गहलोत से कहा की बारिश के कारण कोटा संभाग सहित संपूर्ण राजस्थान में काफी नुकसान हुआ है। कोटा संभाग सहित संपूर्ण राजस्थान में अधिकारियों को नुकसान का त्वरित सर्वे करने के निर्देश दिए जाएं ताकि जल्द से जल्द आमजन को भी क्षति की रिपोर्ट तैयार हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार से अधिकतम सहायता पैकेज दिलवाने का प्रयास करेंगे।