दर्दनाक हादसा: पानी में डूबने से ढाई साल के मासूम की मौत
TISMedia@Kota. कोटड़ी-रामचन्द्रपुरा दाईं मुख्य नहर स्थित सीपेज के पानी में डूबने से एक मासूम बालक की मौत हो गई। परिजन, रिश्तेदार तथा मोहल्लेवासी छह घंटे तक बालक की तलाश करते रहे लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। कुछ ही देर में पास ही के मकान में भरे पानी में बालक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
VIDEO : नए साल में बटेंगी सियासी रेवडिय़ां, जानिए किस-किस की झोली में गिरेगी ‘लाल बत्ती‘
जानकारी के अनुसार एक मिनार मस्जिद के पास रहने वाले अबरार खान का ढाई वर्षीय बालक गुरुवार शाम करीब पांच बजे घर पर खेलता-खेलता इधर-उधर कहीं चला गया। बालक घर में नजर नहीं आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। गली मोहल्लों में तलाश की, लेकिन रात दस बजे तक लापता बालक का सुराग नहीं लगने से चिंता बढ़ती गई। परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। बालक लक्की उर्फ फै•ा के लापता होने की खबर से इलाके में हड़कम्प मच गया।
Read More : गहलोत का फरमान : राजधानी में बैठ अब मंत्री नहीं काट सकेंगे मौज, गांव तक दौड़ेगी ‘सरकार’
पार्षद इसरार मोहम्मद भी मौके पर पहुंच गए और लापता बालक की जानकारी ली। उन्होंने इस संबंध में महापौर राजीव अग्रवाल को अवगत कराया। वह भी मौके पर पहुंच गए। नगर निगम का रेस्क्यू दल भी मौके पर पहुंच गया। रेस्क्यू दल ने रात करीब सवा दस बजे पड़ोस के मकान में खाली जगह पर भरे पानी में तलाश किया तो पानी में बालक का पैर दिखा। यह देखकर लोगों के होश उड़ गए और परिजन तुरंत बालक को निकालकर छावनी स्थित निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजनों का मन नहीं माना और वे बालक को लेकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां भी जांच में बालक को मृत बताया। गोताखोरों का कहना था कि पानी भरा होने से दलदल हो गया और कंजी फैली हुई थी, इस कारण बालक संभवत: पानी में मुंह के बल गिरा, जो उठ नहीं पाया। डूबने से बालक की मौत हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, हालांकि परिजनों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
Read More : शिक्षा मंत्री का इशारा : राजस्थान में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कोचिंग संस्थान