Kisan Andolan : दिल्ली के किसानों के समर्थन में कोटा में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली
TISMedia@Kota. दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों के समर्थन में 6 फरवरी को कोटा में कांगे्रस की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। इस रैली में कोटा जिले से कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल होंगे। शहर के अलग-अलग सड़क मार्गों से निकलने वाली वाली ट्रैक्टर रैली महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में पहुंचकर आम सभा परिवर्तित होगी। यह जानकारी मंगलवार को निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने दी।
Read More : कोटा में दिनदहाड़े बीच बाजार गोलियां बरसाने वाले 5 इनामी बदमाश गिरफ्तार
केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ रच रही साजिश
त्यागी ने बताया कि रैली को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और सांगोद विधायक भरत सिंह संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि सैकड़ों किसान व कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे। ये किसान बारां रोड, कैथून रोड, झालावाड़ रोड, रावतभाटा रोड, बूंदी रोड से अलग-अलग रैलियां लेकर पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों पर काला कानून थोपना चाहते हैं। बीते 70 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। केंद्र सरकार उनके खिलाफ षडय़ंत्र रच रही है। इसके बावजूद किसान हक पर अड़े हैं। किसान नहीं चाहते उनकी जमीन बड़े कॉरपोरेट घरानों के पास चली जाए।
Read More : धरने पर बैठे Students का फूटा गुस्सा, बोले-कोरोना ने चौपट की पढ़ाई, कोर्स अधूरा फिर कैसे दें परीक्षा
ऐतिहासिक होगी रैली
प्रदेश कांग्रेस सचिव नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि राजस्थान सरकार और कांग्रेस हर मोर्च पर किसानों के साथ खड़ी है। किसानों के समर्थन में कांग्रेस कोटा में ट्रैक्टर रैली निकालेगी। यह रैली ऐतिहासिक होगी। जिले के सभी कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रैली के जरिए कोटा के किसान कृषि कानूनों का विरोध करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव राखी गौतम, उपमहापौर कोटा दक्षिण पवन मीणा, कांगे्रस नेता शिवकांत नंदवाना, देवा भड़क व अमित धारीवाल मौजूद रहे।