Vaccination : कोरोना पर ‘विजय’ टीका : कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सरदाना को लगा पहला टीका
TISMedia@Kota. न्यू मेडिकल कॉलेज में 11 बजे से वैक्सीनेशन की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदराना से हुई। यहां यहां सबसे पहले टीका डॉ. सरदाना को लगाया गया। जैसे ही उन्हें टीका लगा तो वहां मौजूद स्टाफ ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। सरदाना ने कहा कि वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही भ्रांतियों पर आम लोगों को ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सभी को वैक्सीन लगाने के लिए आगे आना चाहिए।
Read More : संदीप हत्याकांड : बहन से करता था छेड़छाड़, भाइयों ने उतारा मौत के घाट
याद रहें, डॉ. सरदाना कोरोना से संक्रमित हुए थे। नए अस्पताल में पहले 1 घंटे में 22 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया। हालांकि, पहले वेरिफिकेशन के बाद नेटवर्क की दिक्कत आ गई थी। हालांकि, बाद में स्थिति ठीक हो गई। कोटा में 6 सेशन साइट यानी केंद्र पर वैक्सीन लगाई जा रही है। इनमें 3 शहर और 3 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। नए अस्पताल में 2566, विज्ञान नगर में 711, कुन्हाड़ी में 228, सुल्तानपुर में 136, सांगोद में 250, मंडाना में 169 वैक्सीन डोज पहुंचाई गई है। प्रत्येक सेंटर पर 100 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी।
Read More : अब एक मिस्ड कॉल पर बुक होगा गैस सिलेंडर और मिलेगा नया कनेक्शन
हफ्ते में 4 दिन होगा वैक्सीनेशन
कोटा को कोरोना वैक्सीन की 2 हजार 22 वाइल यानी 20 हजार 220 डोज मिली है। जिन हेल्थ वकर्स को टीका लगना है, उनके पास मैसेज पहुंच चुके हैं। पहले चरण में नए अस्पताल के 2 हजार 570 डोज भेजी गई है। यहां हेल्थ केयर वर्कर की तैयार लाइन लिस्टिंग में डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मी, वार्ड बॉय, व ड्राइवर शामिल हैं। पहले चरण में से विज्ञान नगर सीएचसी में 710 डोज भेजी गई है। वहीं, कुन्हाड़ी सीएचसी में 230 डोज भेजी गई है। जबकि, मंडाना सीएचसी में 170 डोज भेजी गई है। इसके अलावा, सुल्तानपुर सीएचसी में 190 डोज भेजी गई। इसी तरह सांगोद सीएचसी में 250 डोज भेजी गई है।
Read More : खुलासा : मानसिक रोगों से घिर रहे कोरोना कर्मवीर