5 हजार की रिश्वत मांगने पर जेईएन और लाइनमैन के खिलाफ एसीबी ने दर्ज किया मुकदमा
कोटा. कोटा एसीबी ने नए साल की शुरुआत धमाकेदार करते हुए दो अलग-अलग मामलों में पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पहला, निरस्त प्लॉट को फिर से बहाल करने के मामले में यूआईटी की तत्कालीन उप सचिव कृष्णा शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक हाल रिटायर्ड चंद्रप्रकाश व लाभार्थी पुष्पेन्द्र नागर के खिलाफ शिकंजा कसा है। वहीं, दूसरे मामले में जेवीवीएनएल के जेईएन व लाइनमैन के खिलाफ 5 हजार की रिश्वत मांगने पर मुकदमा दर्ज किया है। एसीबी ने धड़ाधड़ कार्रवाई कर यह संदेश दिया कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Read More : 2 लाख का प्लॉट 70 लाख का हुआ तो फिसली नीयत, RAS अधिकारी ने कर दिया खेल
5 हजार में बेचा ईमान
प्लॉट पर बिजली की डीपी लगाने के 3 माह पुराने मामले में एसीबी ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) दसलाना झालीपुरा के तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता नवीन शर्मा व लाइनमैन सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने प्लॉट पर बिजली की नई डीपी लगाने की एवज में परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
Read More : कोटा कोचिंग शुरू करवाने के लिए व्यापारियों ने निकाली पदयात्रा, 8 जनवरी से आंदोलन का ऐलान
एसीबी के एडिशनल एसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि 9 सितंबर 2020 को परिवादी ने शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि प्रगति नगर हनुमंतखेड़ा बारां- कोटा हाइवे पर मुर्गियां पालन करता है। वहां बिजली के पोल पर लगी डीपी चोरी हो गई थी। चोरी की रिपोर्ट बोरखेड़ा थाने में करवाई थी। डेढ़ माह तक बिजली विभाग के चक्कर काटने के बाद भी नई डीपी नहीं लगाई गई। नई डीपी लगाने के एवज में लाइनमैन सुरेंद्र ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। पैसा नहीं देने पर बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी दी। आखिर में सौदा 4 हजार में तय हुआ।
Read More : कलक्टर से लेकर कोतवाल तक की एसीबी ने बनाई ‘रेल’, 51 भ्रष्ट अफसरों को भेजा ‘जेल’
शिकायत पर एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया और ट्रेप की कार्रवाई का प्रयास किया। लेकिन, आरोपी इतने शातिर थे कि वे परिवादी को अलग अलग जगहों पर बुलाकर टालमटोल करते रहे। आरोपियों को भनक लगने से ट्रेप कार्रवाई नहीं हो सकी। एसबी ने आरोपियों व परिवादी के बीच हुई वार्ता को सत्यापन के दौरान प्रमाणित माना। इसके बाद जेईएन नवीन शर्मा व लाइनमैन सुरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया।