JK Lone Hospital : अब 30 दिन में शुरू होगा 40 बेड का नया नीकू वार्ड, हाईटेक एम्बुलेंसों की होगी खरीद
– चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया ने जेकेलोन अस्पताल का किया निरीक्षण
– चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के दिए निर्देश
कोटा. चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया गुरुवार को कोटा पहुंचे। उन्होंने जेकेलोन अस्पताल (JK Lone Hospital ) का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। साथ ही वार्डों में जाकर प्रसूताओं व बच्चों के समूचित इलाज की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद एमबीएस, जेके लोन व नए अस्पताल के तीनों अधीक्षक व अन्य विभागाध्यक्षों की बैठक ली।
Read More : घूसखोर तत्कालीन जिला कलक्टर एसीबी रिमांड पर, ‘इंद्र’ उगलेंगे काली कमाई के राज
गालरिया ने कहा कि जेके लोन अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। यहां संभाग के चारों जिलों से गंभीर मरीज रैफर होकर आते है। रैफरल सिस्टम को सुधारने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में जेकेलोन में 150 बेड का नया आईपीडी तैयार हो रहा है। जबकि, 12 बेड का नया नीकू वार्ड चालू हो चुका है। वहीं, 20 बेड का अस्थायी नीकू वार्ड भी तैयार हो गया है। अब 40 बेड के नए नीकू वार्ड के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति लेकर एक माह में चालू किए जाने के प्रयास हैं। साथ ही नई एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस की खरीद करेंगे।
Read More :मौत की रफ्तार : हवा में दौड़ रही कार डम्पर से टकराई, 3 दोस्तों की मौत, 2 की हड्डियां चकनाचूर