गलती पर गलती : पहले मोबाइल बेचा फिर वापस मांगा, इंकार किया तो तोड़ डाले पैर

TISMedia@Kota.  शहर के अनंतपुरा इलाके में बुधवार को मोबाइल बेचान को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया, जो कुछ समय बाद मारपीट में बदल गया। मोबाइल बेचने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर खरीदार से मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : राजस्थान में सनसनीखेज मामला : पुलिस थाने में ही फांसी के फंदे पर झूली महिला सिपाही

अनंतपुरा थाना सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि घायल युवक मोहित ने कुछ दिन पहले पड़ोसी सोनू से 1500 रुपए में मोबाइल खरीदा था। सोनू के परिजनों ने मोबाइल बेचने पर नाराजगी जताई तो उसने मोहित से मोबाइल वापस मांगा। सोनू ने 1500 रुपए मोहित की मां को लौटा दिए। इसके बावजूद मोहित ने सोनू को मोबाइल वापस नहीं दिया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ।

Read More : कोटा-लालसोट हाइवे पर पलटी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन की कार, बाल-बाल बचा परिवार

सोनू ने अपने साथी अमजद व अबरार के साथ मिलकर डंडों से मोहित की पिटाई कर दी। इससे युवक के पैर में चोट लगी है। घायल युवक को एमबीएस में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल मोहित का कहना है कि आरोपियों ने मंगलवार की रात घर पर पत्थर फेंके थे। बुधवार वो कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। तभी सोनू अपने साथियों के साथ आया और डंडों से मारपीट कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!