अब शिक्षा नगरी के बाद पर्यटन नगरी बनेगा कोटा, चंबल में जल्द चलेगी क्रूज
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए पर्यटन विकास के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
TISMedia@Kota. शहर में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं। ऐसे में ऐतिहासिक स्थलों, उद्यानों, चंबल नदी व परकोटों में स्थित रियासतकालीन दरवाजों सहित अन्य स्थलों को डवलप करने की जरूरत है। इसके लिए जीर्णोद्धार व रंगीन कलाकृतियों के प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार किए जाएं। यह निर्देश जिला कलक्टे्रट परिसर में शुक्रवार को आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने यूआईटी के एक्सइन को अभेड़ा महल के सौंदर्यकरण एवं रंगीन कलाकृतियों के प्रस्ताव 7 दिन में तैयार करने को कहा। साथ ही प्राचीन मंदिरों के रखरखाव एवं जीर्णोंद्धार को भी इसमें शामिल किया जाए।
Read More : जेबों से धुआं निकाल रहा पेट्रोल, रसोई में आग लगा रहा सिलेंडर
राठौड़ ने कहा कि प्रस्तावों को तैयार करने से पहले पर्यटन, पुरातत्व, वन, यूआईटी, नगर निगम एवं इंटेक प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक बुलाई जाए। जिसमें सभी प्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर प्रस्ताव तैयार किए जाएं। ताकि, शिक्षा नगरी की पर्यटन विकास के रूप में अलग पहचान बन सके। इसके अलावा मानस गांव स्थित चम्बल एवं चं्रदोली नदी किनारे प्राचीन मन्दिरों का रखरखाव, सौंदर्यकरण एवं उनके जीर्णोद्धार के प्रस्ताव बनाकर डीपीआर तैयार करें। उन्होंने चम्बल गार्डन से अमर निवास की ओर जाने वाली सड़क किनारे स्थित हाथी, घोड़ों का जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों को इन प्रस्तावों में जोडऩे के निर्देश दिए। वहीं, चम्बल नदी में कू्रज चलाने के प्रस्ताव शीघ्र राज्य सरकार को भिजवाए जाए। बैठक में पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, यूआईटी, इंटेक, वन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Read More : 6 साल से मायके में रह रही विवाहिता ने नींद की गोलियां खाकर दी जान
अधिकारियों ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज
बैठक के बाद प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 की दूसरी डोज का टीका लगवाया। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र जैन, एडीएम शहर आरडी मीणा सहित कलक्ट्रेट व राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में स्थित कोविड-19 टीकाकरण कक्ष में पहुंच कर वैक्सीन लगवाई। कलक्टर राठौड़ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कस एवं सीनियर सिटीजनों से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक टीके नहीं लगवाए हैं वे कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं। टीका लगवाने वाले नागरिक के साथ-साथ उनका परिवार भी सुरक्षित होगा।