कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 33 किलो डोडा चूरा बरामद
कोटा. खाकी की आंखों में धूल झौंक कोरोना महामारी के बीच अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला तस्कर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। रामगंजमंडी पुलिस ने सोमवार दोपहर को आरोपी को गिफ्तार कर 33 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा-चूरा कहां से लाकर कहां ले जा रहा था इस संबंध में पूछताछ में जुटी है।
Read More : राजस्थान में हाहाकार : 24 घंटे में कोरोना से 84 लोगों की मौत, 16438 पॉजिटिव
थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि जनअनुशासन पखवाड़ा के तहत घोषित कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान झालावाड़ रोड से धरनावदा गांव की तरफ आ रहा बाइक सवार पुलिस को देखकर रुक गया और बाइक वापस पीछे की ओर घुमाने लगा। पुलिस ने उसे रोक पूछताछ की तो वह संतोषजन जवाब नहीं दे सका। युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर बाइक पर रखे थैले की जांच की तो उसमें 33 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा मिला। इस पर पुलिस ने झालावाड़ जिले के लसुडिया गांव निवासी आरोपी गोपाल मेघवाल (38) को गिरफ्तार कर डोडा चूरा बरामद किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से तस्करी के नेटवर्क के खुलासे के बारे में पूछताछ में जुटी है।
Read More : शादी में दावत उड़ा रहे थे 250 मेहमान, प्रशासन ने ठोका 25 हजार का जुर्माना