घर में बेहोश पड़ी थी मां, बेटे पर मारपीट का आरोप

कोटा. उद्योग नगर थाना इलाके में एक वृद्धा घर में घायल अवस्था में बेहोश पड़ी मिली। पड़ोसियों ने बेटे पर मां से मारपीट के आरोप लगाए हैं। बुजुर्ग महिला एमबीएस अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार राजकुमारी (65) डीसीएम पावर हाउस के पास रहती है। पड़ोसियों ने वृद्धा के गंभीर घायल होने की जानकारी उनके भाई राजेंद्र सिंह को दी। इस पर वे मौके पर पहुंचे तो महिला आंख पर गंभीर चोट लगने से बेहोश थी। उन्होंने तुरंत बहन राजकुमारी को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने कृत्रिम ऑक्सीजन देकर उसे इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड में रखा गया।

Read More : राजस्थान में कोरोना विस्फोट : जयपुर के बाद कोटा सबसे ज्यादा संक्रमित, 3 जिलों में 5 लोगों की मौत

उद्योग नगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया बेटे द्वारा मारपीट करना सामने आ रहा है। हालांकि, घायल महिला के बयान होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। पड़ोसियों ने बताया कि 15 साल पहले वृद्धा के पति का देहांत हो चुका है। बड़ा बेटा रविकांत अजमेर में कृषि विभाग में कार्यरत है। वहीं, छोटा बेटा शशिकांत उसके साथ ही रहता है। शशिकांत शराब पीकर बुजुर्ग मां से मारपीट करता है। मां के पास पेंशन की राशि आती है, जिसे लेने के लिए वह कई बार इस तरह की करतूत कर चुका है।

Read More : कोरोना : राजस्थान में बढ़ी सख्ती, 10 बजे से लगेगा इन शहरों में कर्फ्यू

बयान देने की स्थिति में नहीं है घायल
उद्योग नगर थाने के एएसआई बाबूलाल पारेता ने बताया कि बेटे द्वारा बुजुर्ग मां से मारपीट करने की सूचना मिली थी। महिला के बयान लेने के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। अस्पताल में घायल महिला का बेटा व भाई भी नहीं मिला। कोई भी परिजन कुछ भी कहने से बच रहा है। घायल महिला के बयान होने के बाद ही घटना का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। वहीं, घायल महिला के भाई राजेंद्र सिंह का कहना है कि वे प्रेमनगर में रहते हैं। घटना का पता लगते ही मैं बहन के घर पहुंचा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उसकी आंख से खून बह रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि छोटे बेटे शशिकांत ने शराब के लिए पंखें व अन्य सामान भी बेच चूका है। इसके बावजूद वह मां से पैसों के लिए झगड़ा करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!