मंत्री के बंगले के सामने चला बुलडोजर, अतिक्रमण धवस्त कर कियोस्क की सील
कोटा. यूआईटी ने शुक्रवार को सिविल लाइन इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सुबह 11 बजे करीब अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास के सामने लगी थडिय़ां तोड़ी और 5 कियोस्क का कब्जा लेकर सील किया। इस दौरान दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया। इसके बाद सभी दुकानदार मंत्री धारीवाल के आवास पर शिकायत करने चले गए।
Read More : कोटा पहुंची मेमू ट्रेन, जल्द शुरू होगा कोटा से नागदा के बीच सुहाना सफर
अतिक्रमण दस्ते के अधिकारियों का कहना है कि यहां करीब 6 कियोस्क लगी हुई है, जिसे यूआईटी ने अलॉट नहीं की है। इन दुकानों का कब्जा लेकर सील की है। जबकि 3-4 थडियां अवैध रूप से लगी हुई थी, जिन्हें तोड़ा गया है। साथ ही अवैध रूप से लगे टीन शेड को भी हटाया गया है। पीडि़त दुकानदार घनश्याम मीणा ने बताया कि कोरोनाकाल में धंधा चौपट होने से लंबे समय से दुकान बंद थी। हालात समान्य हुए तो दुकान खोल काम-धंधा शुरू किया। सुबह दुकान पहुंचा तो यूआईटी अधिकारियों ने ताला तोड़ दुकान सील कर दी। वहीं, अन्य दुकानदारों ने आरोप लगाया कि थडिय़ों के सामने बने मकान मालिकों ने 20-20 फीट आगे बढ़कर सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है। गाडिय़ां खड़ी करने के लिए फेंसिंग करा रखी है। अतिक्रमण निरोधक दस्ते से यह अतिक्रमण हटाने को कहा तो उन्होंने एक नहीं सुनी।
Read More : फिर नहीं लगवाना लॉकडाउन तो कर लो ये काम