Rajasthan Congress : सड़कों पर आई गुटबाजी, आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, जमकर चले लात-घूंसे
TISMedia@Kota. राजस्थान के झालावाड़ जिले के नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दो कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई व गाली-गलौच हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस कमेटी के महासचिव रईस पठान ने कांग्रेस नेता बुंदू अब्बासी को भाजपा का एजेंट कह दिया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, जो थोड़ी ही देर में हाथापाई में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को जमकर गालियां दी। यह ड्रामा कांगे्रस कार्यालय के बाहर काफी देर तक चलता रहा। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने हालात संभालते हुए बीच बचाव करते नजर आए।
Read More : चोरी की 14 बाइक जब्त: नशे के लिए 4 जिलों में मचाया आतंक, चोर और खरीदार गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
झालावाड़ की निकाय चुनाव प्रभारी राखी गौतम सोमवार को दौरे पर आई हुई थी। उनके झालावाड़ पहुंचने से पहले बैठक में शामिल होने को लेकर दो कांग्रेसी गुटों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक कांग्रेस कार्यालय से निरस्त कर निजी होटल में रखी गई। इस बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांगे्रस कार्यालय से निजी होटल चले गए। जबकि, कांगे्रस का दूसरा गुट कार्यालय में ही मौजूद रहा और नारेबाजी करता रहा। इसके कुछ देर बाद प्रभारी राखी गौतम कांग्रेस कार्यालय पहुंची। उन्होंने कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं से एक निजी होटल में बैठक के लिए पहुंचने की बात कही। जिस पर कार्यकर्ता हंगामा करने लगे।
Read More : घूसकांड : निलंबित IAS इंद्रसिंह राव व पीए महावीर ने कोर्ट में वॉइस सैंपल देने से किया इंकार
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की बैठक तो कांग्रेस कार्यालय में ही होगी। वहीं, राखी गौतम ने कहा कि यहां जगह का अभाव है, ऐसे में बैठक अब निजी होटल में होगी। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। गौतम के जाने के बाद कांग्रेस नेता आपस में ही उलझ गए। कांग्रेसी नेता रईस पठान और बुंदू अब्बासी के बीच विवाद हो गया। बता दें, झालावाड़ में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राखी गौतम को प्रभारी बनाया गया है। ऐसे में वह पहली बार चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करने आई थी।
VIDEO: चौतरफा विरोध के बाद बैकफुट पर आए दिलावर : बोले-कृषि कानून का विरोध करने वाले किसानों के दुश्मन