चर्चा में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यह नेताजी !

 भाजपा नेता ने दी अधिकारियों के बिजली कनेक्शन काटने की धमकी

कोटा.  चर्चाओं में बने रहने के लिए सियासी लोग कुछ भी कर सकते हैं। कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाने की बात तो छोड़िए इसके लिए यह बिजली चोर और बकाएदारों तक की पैरवी भी कर सकते हैं। ऊपर से रुआब ऐसा कि सेवारत कर्मचारी व अधिकारियों को सरेआम गाली देने से भी नहीं चूकते। कोटा में आज फिर ऐसे ही एक नेताजी अपना आपा खो बैठे। उन्होंने न सिर्फ बिजली दफ्तर में बैठे अफसरों से गाली-गलौज की बल्कि, बिना बिल चुकाए लोगों को बिजली जलाने देने तक की पैरवी कर डाली।

Read More: कोटा में करोनो विस्फोट : एक ही दिन में मिले 64 पॉजिटिव, सोगरिया बना माइक्रो कंटेनमेंट जोन 

दरअसल, भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत सोमवार को राजस्थान विद्युत वितरण निगम के नयापुरा स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शन के बाद वह समर्थकों की भीड़ के साथ अधिकारियों को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन कोविड गाइड लाइन का हवाला देते हुए पुलिस कर्मियों ने कुछ ही लोगों को अंदर ले जाने की इजाजत दी। बस फिर क्या था नेता जी भड़क गए। पहले तो राजावत कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अंदर जाकर ज्ञापन दे आए और फिर बाहर निकल कर कार्यकर्ताओं को भड़काते हुए कहने लगे कि इतने कमजोर हो गए हो जो पुलिस को देखकर बाहर ही खड़े हो गए। कोई दरवाजा बंद करता तो मैं उसे दरवाजे में बंद कर देता।

Read More : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, निजी सहायक जीवन धर जैन और दो कंप्यूटर ऑपरेटर हुए कोरोना पॉजिटिव 

बकाया वसूली की आड़ में ज्यादती का आरोप

प्रदर्शन के दौरान राजावत ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर बकाया वसूली की आड़ में किसानों और गरीबों के साथ ज्यादती करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांव देहात तक लोग बेरोजगारी और भुखमरी से मर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग वसूली में जुटा है। राजावत इस कदर आपा खो बैठे कि वह गाली गलौज तक करने लगे। कुछ महीनों पहले डीसीएम रोड़ पर भी राजावत ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की थी। जिसके बाद मामला दर्ज हुआ तो उन्होंने माफी मांग कर उसे रफा दफा करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!