पति-पत्नी और ‘वो’ : कोटा में 2 महिलाएं आपस में भिड़ी, जमकर चले लात-घूंसे

पत्नी ने महिला कर्मचारी पर लगाए पति का पीछा करने का आरोप

TISMedia@Kota. कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में उस वक्त हर कोई दंग रह गया जब दो महिलाओं को लात-घूंसे चलाते देखा। जंगी हालात देख लोग भी सकते में आ गए। मरीज व तीमारदारों की भीड़ लग गई। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, आखिर माजरा क्या है। लोग बीच बचाव करने के बजाए मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंच हंगामा कर रही महिलाओं को शांत करवाया। मारपीट की वजह जब सामने आई तो हर कोई चौंक गया। जी हां, झगड़े की जड़ पति-पत्नी के बीच ‘वोÓ थी। अब तो आप समझ ही चुके होंगे, मामला क्या था।

Read More : लूट का पदार्फाश : किराएदार बनकर घर में घुसे बदमाश, बोले-गहने दो नहीं तो चाकू से काट दूंगा मां-बेटी को

link naar een website

klik på dette link nu

दरअसल, एमबीएस अस्पताल के साइकिल स्टैंड में काम करने वाले एक युवक की पत्नी दोपहर को तमतमाते हुए अस्पताल पहुंची। यहां अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मचारी पर उसके पति पर बूरी नजर रखने का आरोप लगाया। दोनों के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। अधीक्षक कक्ष के बाहर हुई इस घटना से अचानक हर कोई चौंक गया। मारपीट के बाद महिला कर्मचारी ने मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ नयापुरा थाने में शिकायत दी है।

fr-libido.com

levitra online hrvatska

esp-frm.com/

Read More : Audio viral : शिक्षा विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल-20 हजार दो और 4 लाख लो

मामला बीते दिन का है। महिला कर्मचारी काफी समय से अधीक्षक कार्यालय में तैनात हैं। साइकिल स्टैंड पर काम करने वाले युवक की पत्नी ने आरोप लगाया कि महिला कर्मचारी लंबे समय से उसके पति का पीछा कर रही है और उस पर बूरी नजर रखती है। मारपीट करने वाली महिला ने बताया कि वह महिला कर्मचारी को पहले भी कई बार समझा चुकी थी। उसके बाद भी वह उसके पति का पीछा नहीं छोड़ रही। वहीं, नयापुरा थाने के एएसआई मुकेश ने बताया कि महिला कर्मचारी ने मारपीट की शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!