कलाकारों की 21 संस्थाओं ने यूआईटी अधिकारी का किया सम्मान, यूडीएच मंत्री का जताया आभार

TISMedia@Kota.  हर संघर्ष का परिणाम हमेशा बदलाव को प्रोत्साहित करता है। हाड़ौती की कला, सभ्यता, संस्कृति का प्रतिक कला दीर्घा, ग्रामीण हाट बाजार व ऐतिहासिक बावड़ी के संरक्षण के लिए बनाई गई कलादीर्घा संघर्ष समिति द्वारा शुरू गए संघर्ष का भी सुखद परिणाम निकला। राजस्थान सरकार के यूडीएच शांति धारीवाल ने कलाकारों को सौगातों का तोहफा दिया। साथ ही आर्ट गैलरी के विकास के दरवाजे खोल दिए। 5 फरवरी को मंत्री व यूआईटी अधिकारी को दी गई 12 सूत्रीय मांगे यूआईटी ने मान कर उस पर कार्य शुरू कर दिया।

Read More : पशुबली कांड : देवलीमांझी एसएचओ सस्पेंड, डीएसपी करेंगे जांच

शुक्रवार को कोटा व हाड़ौती में कार्यरत कला, सभ्यता, संस्कृति, नाट्य, अभिनय, नृत्य, गायन, फिल्म जगत से जुड़ी संस्थाओं ने यूआईटी विशेषाधिकारी आरडी मीणा का का मालायार्पण कर अभिनंदन किया। साथ ही आभार पत्र देकर तहदिल से शुक्रिया अदा किया। इस दौरान डॉ. मुक्ति पराशर, डॉ. निधि प्रजापति, सुभाष सोरल, हरीश महावर, निर्मला दहिया, विवेक शर्मा, रमेश साहू, नंदू मस्ताना, रीना खंडेलवाल, कविता शर्मा, राज लक्ष्मी, विजय निगम ने आभार जताया।

Read More : पुलिस को रौब दिखाना ‘बाबू’ को पड़ा भारी, कोर्ट ने जेल भेजा तो सरकार ने सस्पेंड किया

यह संस्थाएं रही मौजूद

इंटेक, रंगकर्मी एकता संघ, सोसाइटी हैस ईव-शी, हाड़ौती अर्टिजन डेवेलपमेंट सोसाइटी, प्रतिरूप आर्ट फाउंडेशन, हाड़ौती कला मंच, सुभाष कला संगम, कल्पित एक प्रयास, अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार, त्रिनेत्रा कथक अकादमी संस्थान, कलाकार फिल्म्स एंड इवेंट्स, प्रेरणा सेवा संस्थान, वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वल्र्ड, द इनसाइड स्टोरी, कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा, कोटा क्रिएटर्स ग्रुप, सप्त शृंगार, नाट्य एवं संगीत संस्था कोटा, अमन क्लब, कोटा कलाकार सोसाइटी और मुक्ता कला केंद्र संस्थान ने मंत्री शांति धारीवाल और यूआईटी विशेषाधिकारी आरडी मीणा का आभार जताया।

Read More : घूसखोर दरोगा : SI ने खुलेआम थाने के सामने ली 3 हजार की रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

यह थी मांगे जो हुई पूरी

कलादीर्घा के सामने बस, टेंपो, ऑटो खड़े न होने देने, ग्रामीण हाट बाजार को ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्वरूप प्रदान करने, संग्रहालय और आर्ट गैलरी को सांस्कृतिक सर्किट के रूप में विकसित करने, स्वयं सहायता समूह को दुकानें आवंटित करने, उनके स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने, विकास कार्य के दौरान पेड़-पौधों को नुकसान न पहुंचाने, भविष्य में यूआईटी के ऑडिटोरियम को रजिस्टर्ड कलाकारों की संस्थाओं को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए साल में कम से कम 5 बार निशुल्क उपलब्ध कराया जाने, ग्रामीण हाट बाजार का सौन्दर्यकरण सहित तमाम मांगे पूरी करने पर कलाकारों ने यूआईटी विशेषाधिकारी आरडी मीणा व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का आभार जताया। इस दौरान आरडी मीणा ने कहा कि कलादीर्घा के आसपास के एरिया का विकास किया जाएगा। सुझाव व सहयोग से उस क्षेत्र को ऐतिहासिक रूप से विकसित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!