गरडा पहुंचे एसपी-कलक्टर, आकाशीय बिजली से गिरने से मरने वालों के परिजनों को दिए 5-5 लाख
बोले कलक्टरः सरकार हर सुख-दुःख में आपके साथ
जिला कलक्टर ने ग्राम गरड़ा में पहुंचकर घटना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली तथा आकाशीय बिजली गिरने से मृतक विक्रम व अकराज के पिता मेम्बर तथा राधेरा के पिता जयसिंह, मृतक अर्जुन के दादा राधेश्याम से मिलकर उन्हें आपदा राहत कोष से 4-4 लाख तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख की सहायता राशि प्रदान की। जिला कलक्टर उज्जवल राठौर ने बताया कि यह राशि सीधे उनके खातों में जमा कर दी गई है। इस दौरान उन्होंने मृतक बच्चों के परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार व जिला प्रशासन उनके सुख-दुःख में साथ है। सरकार द्वारा उन्हें हरसंभव योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिया जायेगा।
Read More: आसमानी कहरः बिजली गिरने से कनवास में 4 बच्चों और बारां में एक युवक की मौत
घायलों का हो बेहतर इलाज
जिला कलक्टर ने आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए हुए फूलीबाई, सोनू, राहुल, विशाल व राकेश से घटनाक्रम की जानकारी ली व घायलों को चिकित्सा संस्थानों में बेहत्तर उपचार के निर्देश दिए। विशाल पुत्र राधेश्याम की आंखों में आकाशीय बिजली के कारण सूजन आने पर उन्होंने एम्बुलेंस से कोटा ले जाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने घटना के समय पशुधन की हानि होने पर पशुपालन के अधिकारियों को तकमीना बनाकर सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा, चिकित्सा विभाग, पशुपालन, पंचायतीराज विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।