#Kota मेडिकल छात्रों से भिड़े नशे में धुत्त पार्किंग ठेका कर्मी, दोनों गुटों में हुई मारपीट
पार्किंग के किराया को लेकर हुआ विवाद
TISMedia@Kota. कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में देर रात जमकर हंगामा हो गया। पार्किंग के पैसे मांगने पर मेडिकल स्टूडे्टस और स्टैंडकर्मी आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ा तो मामला हाथापाई तक पहुंच गया और स्टैंडकर्मी ने मेडिकल स्टूडेंट को चांटा मार दिया। इससे गुस्साए छात्रों ने स्टैंडकर्मी की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइस कर मामला शांत करवाया। दोनों पक्षों की ओर से महावीर नगर थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है।
Read More : कोटा नारकोटिक्स टीम ने करोली में मारा छापा, 50 लाख की अफीम की नष्ट
पुलिस के मुताबित रविवार देर रात मेडिकल स्टूडेंट कार में सवार होकर गेट नम्बर 2 के पास स्थित कैंटीन की ओर गए थे। स्टूडेंट दो अलग अलग कारों में सवार थे। वापस लौटे तो स्टैंड पर मौजूद ठेकाकर्मियों ने पार्किंग के पैसे मांगे। इस पर स्टूडेंटस ने अपना परिचय देते हुए उन्हें काफी समझाया बुझाया, लेकिन ठेकाकर्मी उनसे पैसे देने पर अड़ गए। जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
Read More : Kota : सीबी गार्डन में बोटिंग कर रहे लोगों की नाव पलटी, मौत के चंगुल से बची 3 जिंदगी
विवाद इतना बढ़ गया कि पार्किंग में मौजूद ठेका कर्मियों ने छात्रों को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर महावीर नगर थाना सीआई राजेन्द्र चारण मौके पर पहुंचे, लेकिन स्टैंड संचालक मौके पर नहीं मिला। सीआई ने उसे बुलवाकर दोनों पक्षों के बीच समझाइस करवाई। सीआई राजेन्द्र चारण ने बताया कि देर रात पार्किंग का पैसा मांगने पर स्टैंड कार्मिक व मेडिकल स्टूडेंस के बीच विवाद हुआ था। स्टैंड संचालक को मौके पर बुलवाया था। स्टैंड कार्मिक ने शराब पी रखी थी। दोनों पक्षों से समझाइस की। फिलहाल किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं दी है।