कोटा पुलिस ने महिला ऑटो चालक और छात्राओं को दी कमांडो ट्रेनिंग
TISMedia@Kota. स्कूली बालिकाओं व ऑटो चलाने वाली महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है। सोमवार को ट्रेनिंग पूरी होने पर 60 से ज्यादा बच्चियों व महिलाओं को एसपी विकास पाठक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वह अभया टीम के संपर्क में रहें और किसी भी तरह की घटनाएं होने पर तत्काल सूचना दें, ताकि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर लगाम लगाई जा सके। साथ ही मनचलों और छेड़छाड़ करने वाले लोगों को समय पर पकड़ा जा सके।
Read More : चोरों ने सूने मकान पर बोला धावा, सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल कर गए साफ
एसपी ने बढ़ाया हौसला
सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने वालों में 50 से ज्यादा बालिकाएं और 10 पिंक ऑटो चलाने वाली महिलाएं शामिल हैं। प्रशिक्षाणार्थी सुबह एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां एसपी विकास पाठक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के होने के कारण छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। महिलाएं व बालिकाएं तुरंत रियेक्ट करेंगे, जिससे इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग दूर भागेंगे।
Read More : Dhoom Movies के आमिर-रितिक बने दो बदमाश, 15 सेकंड में बीच बाजार से उड़ा ले गए हजारों का बैग
साथ ही अन्य महिलाओं का भी बचाव कर सकेंगी।महिला ऑटो चालक का कहना है कि वह देर रात को भी ऑटो चलाती हैं। साथ ही सड़क पर भी लंबे समय तक चलती हैं। ऐसे में कोई उनके साथ बदतमीजी करे तो उसका तुरंत जवाब दे सकें, ऐसी ट्रेनिंग भी हमें दी गई है। लायंस क्लब के वरुण रस्सेवट का कहना है कि सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग पुलिस कमांडो और ट्रेनर दीपक स्वामी ने दी है।