Kota : भगवान को पाने के लिए छात्र ने छोड़ा घर, पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोचा

-छात्र ने पत्र में लिखा- पापा मैं आपकी सेवा नहीं कर सकता

TISMedia@Kota. शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक छात्र कृष्ण भक्त बनने के लिए घर छोड़कर मथूरा चला गया। हालांकि उसने परिजनों के लिए एक पत्र छोड़ा था। जिसमें इस बात का जिक्र था। परिजनों ने आरकेपुरम थाने पहुंच इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस ने मथूरा पहुंच बालक को दस्तयाब कर लिया। बता दें, छात्र सोमवार देर रात घर छोड़कर गया था।

BIG News : पतंग में करंट : हाथ लगाते ही बालक को लगा बिजली का तेज झटका, गंभीर हालत में कोटा रैफर

छात्र के पिता ने बताया कि बालक रात को बिना बताए घर से कहीं चला गया था। सुबह उसके कमरे में पहुंचे तो वह नहीं मिला। वहां एक पत्र मिला था, जिसमें लिखा था, मैं कृष्ण भक्त बनना चाहता हूं, मैं बहुत छोटा हूं और आपकी सेवा नहीं कर सकता। पत्र में इस तरह की कई बातें लिखी हुई थी। इस पर उन्होंने थाने पहुंच लिखित शिकायत दी। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

Mock drill : Video : कोटा एयरपोर्ट में घुसे आतंकियों ने हाइजैक किया प्लेन, 40 मिनट में ही जवानों ने ढेर किए आतंकी

सीआई संदीप विश्नोई ने बताया कि श्रीनाथपुरम निवासी 17 वर्षीय छात्र सोमवार देर रात घर से निकला था और सुबह 6 बजे करीब जनश्ताब्दी एक्सपे्रस से मथूरा चला गया। लेकिन, छात्र अपना मोबाइल घर ही भूल गया था, जिसकी जांच की तो उसमें ऑनलाइन बुक किया मथूरा का टिकट मिला। पुलिस तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंची और जीआरपी व आरपीएफ की मदद से बालक के मथूरा-वृन्दावन जाने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस की एक टीम मथूरा रवाना किया। मथुरा में बालक अक्षय पात्र भवन के सामने अकेला बैठा हुआ पुलिस को मिल गया। वहां से बालक को लेकर पुलिस मंगलवार सुबह कोटा पहुंची और परिजनों के सुपुर्द किया।

Read More : दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे कोटा के किसान, बोले-आंधी आए या तुफान जारी रहेगा आंदोलन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!