कोटा में नोटों की गड्डियों के बाद अब मिली चांदी की सिल्लियां
पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
TISMedia@Kota. कुन्हाड़ी पुलिस ने मंगलवार दोपहर को नांता चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार से चांदी की 14 सिल्लियां बरामद की है। वजन कराने पर चांदी 10 किलो 200 ग्राम निकली। कार सवार दो युवकों के पास न तो चांदी खरीद के बिल थे और न ही गाड़ी के कागजात। ऐसे में पुलिस ने चांदी को संदिग्ध मानते हुए जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read More : कोटा पुलिस को कार में मिला खजाना, नोटों की गड्डियां गिनने को बैंक से मंगवाई मशीन
कुन्हाड़ी थाने के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर को नांता चौराहे पर नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी उदयपुर-चित्तौडगढ़़ की ओर से एक कार कोटा की ओर आ रही थी। जिसे रुकवाकर चैकिंग की तो डिग्गी में काले रंग का बैग रखा हुआ था। जिसमें चांदी की 14 सिल्लियां मिली। वजन कराने पर चांदी 10 किलो 200 ग्राम निकली। कार सवार सर्राफा मार्केट रामबाबू की हवेली निवासी शाहिद (30) व केसर बाग निवासी अमन खान (20) से चांदी खरीद के बिल मांगे, जो उनके पास नहीं थे। वहीं, दोनों युवकों के पास गाड़ी के कागजात भी नहीं थे। ऐसे में बिना बिल चांदी का परिवहन करना संदिग्ध मानते हुए जब्त की गई। साथ ही दोनों युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि शहर में कुछ दिनों पहले एक कार से पुलिस ने लाखों रुपए की राशि बरामद किए थे।
Read More : गैंगरेप : नाबालिग को दरिंदों के हवाले करने वाली ‘लड़की’ गिरफ्तार