पुलिस ने सीज किए 30 प्रतिष्ठान, 715 लोगों से वसूला 93,700 का जुर्माना
कोटा. जिले में कोरोना कोहराम मचा रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं, बेलगाम हुआ कोरोना शहरवासियों पर मौत बनकर टूट रहा है। इसके बावजूद लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे। खुद के साथ परिवार की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। दिनभर सड़कों पर लोग बेवजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि, राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में कफ्र्यू के रूप में जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया है। जिसके तहत जरूरी चीजों की दुकानों को छूट दी गई है। व्यापारी भी उसी छूट का गलत फायदा उठा रहे हैं। फल सब्जीमंडी हो या भामाशाह मंडी, किराना हो या अन्य दुकान, सभी जगह कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस भी सड़कों पर उतर चुकी है।
Read More : डबल डोज के बाद भी कोरोना डे केयर सेंटर प्रभारी पॉजिटिव, कुंभ से लौटे दम्पति का 72 घंटे में टूटा दम
सीज किए 30 प्रतिष्ठान
पुलिस और प्रशासन की टीमें मंगलवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर बिना अनुमति खुले और जन अनुशासन पखवाड़े का उल्लंघन करने वाले करीब 30 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया है। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत सभी पुलिस उपाधीक्षक और थानाधिकारी अलग-अलग टीमों के साथ पालना करवाने में जुटे हैं। जहां भी भीड़ जुटने की सूचना मिलती है, वहां कार्रवाई की गई। कुन्हाड़ी क्षेत्र में पुलिस और नगर विकास न्यास ने 4 दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया। इसी तरह गुमानपुरा, मकबरा, कैथूनीपोल समेत अन्य थाना क्षेत्रों में भी बिना अनुमति खोली गई दुकानें व गाइड लाइन की अवहेलना करने वाले प्रतिष्ठानों को सीज किया गया।
Read More : कोरोना का कोहराम : 24 घंटे में राजस्थान में 64 और कोटा में 10 लोगों की मौत, 12201 नए पॉजिटिव
715 लोगों से वसूला 93 हजार से ज्यादा का जुर्माना
शहर एसपी पाठक ने बताया कि शहरभर में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले 715 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 93 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला है। जिसमें सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 628 लोगों से 62 हजार 800 रुपए, बिना मास्क घूमने पर 45 लोगों से 22 हजार 500 तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 42 लोगों से 8 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके अलावा 36 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जब्त किया है और 75 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा है।