50 साल आगे की सोच कर बनाना होगा कोटा एयरपोर्ट : लोकसभा अध्यक्ष
जनसुनवाई: रीडिंग से ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण
TISMedia@Kota. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 5 दिन के कोटा दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने शक्ति नगर स्थित कैंप ऑफिस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के किशनपुरा तथा आसपास के गांवों के बाशिंदे जयपुर विद्युत वितरण निगम की शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने निगम अधिकारियों पर रीडिंग से ज्यादा राशि के बिल भेजने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि कर्मचारी दबाव बनाकर अनावश्यक वीसीआर भर रहे हैं। विरोध करने पर पुलिस में केस करने की धमकी दी जाती है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने विद्युत निगम अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
Read More : Audio viral : शिक्षा विभाग में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल-20 हजार दो और 4 लाख लो
ग्रामीणों को परेशान न करें अफसर
कैथून नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र नन्दवाना अल्कू के नेतृत्व में आए ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद बिरला ने जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को ग्रामीणों को परेशान नहीं करने को कहा। बिरला ने अधिकारियों से कहा कि कोई वरिष्ठ अफसर स्वयं गांव में जाकर ग्रामीणों से मिले तथा उनकी नाराजगी को दूर करे। नीम का खेड़ा गांव से भी बड़ी संख्या में लोग कैंप कार्यालय आकर लोकसभा अध्यक्ष बिरला से मिले। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को स्थानीय स्कूल में कक्षा कक्षों की कमी की जानकारी दी। साथ ही नीम का खेड़ा को रेल सेवा से जोडऩे की मांग की। बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि कक्षा कक्षों का निर्माण करवा दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से खेल मैदान के लिए भी जगह तलाशने को कहा। रेल सेवा के लिए बिरला ने भरोसा दिलाया कि वे इस बारे में रेल अधिकारियों को संभावना तलाशने को कहेंगे।
Read More : शाबाश बारां पुलिस! …नहीं तो छप जाते करोड़ों के नकली नोट
जल्द ही ट्रेनों का होगा ठहराव
रामगंजमंडी क्षेत्र से आए लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलगाडिय़ों का ठहराव पहले की तरह की करवाने की मांग की। लोगों ने बिरला को बताया कि वर्तमान में कई गाडिय़ों का ठहराव स्थगित चल रहा है, इस कारण आमजन को परेशानी हो रही है। लोकसभा अध्यक्ष ने लोगों को बताया कि इस बारे में वे पिछले दिनों रेल मंत्री पियूष गोयल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर चुके हैं। जल्द ही गाडिय़ों का ठहराव बहाल हो सकेगा।
सिंथेटिक ट्रेक के लिए जताया आभार
श्रीनाथपुरम खेल कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रेक का निर्माण स्वीकृत करवाने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष बिरला का आभार जताया। कोटा के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर शेर सिंह तंवर, अंडर ऑफिसर हिमांशु गौतम व अन्य कैडेट्स, खिलाडिय़ों ने कहा कि सिंथेटिक ट्रेक के निर्माण से खिलाडिय़ों का लाभ मिलेगा।
Read More : लूट का पदार्फाश : किराएदार बनकर घर में घुसे बदमाश, बोले-गहने दो नहीं तो चाकू से काट दूंगा मां-बेटी को
ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार होंगे खेल मैदान
इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि अब कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान विकसित करने की कार्ययोजना पर कार्य कर रहे हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिल सके।
जल्द ही शुरू होगा एयरपोर्ट बनाने का काम
स्पीकर बिरला ने कहा कि कोटा में एयरपोर्ट के लिए बात चल रही है। पहले केंद्र सरकार ने ज्यादा जमीन की मांग की थी, जिस पर राज्य सरकार ने इनकार कर दिया था। केंद्र सरकार ने दोबारा सर्वे करवाया है, जिसमें राज्य सरकार 500 हेक्टेयर जमीन देने के लिए तैयार हुई है। यह जमीन जल्द हस्तांतरित कर केंद्र सरकार को दी जाएगी। ताकि, एयरपोर्ट बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। हमें आगे आने वाले 50 से 100 साल की सोच कर ही एयरपोर्ट निर्माण करवाना होगा। ज्यादा जमीन मिलती तो बड़ा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बन सकता था।
Read More : Bribe Case : घूसकांड के आरोपी IAS इंद्रसिंह राव को कोर्ट ने फिर दिया झटका
आज भी करेंगे जनसुनवाई
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार सुबह 9.30 बजे से ट्रैफिक पार्क के सामने स्थित कैंप कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे। वे मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे बूंदी के लिए रवाना होंगे। जहां वे बूंदी शहर, केशवरायपाटन, इंद्रगढ़ में व्यक्तिगत कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।