कोटा की अनूठी पहल : मरीजों के घर पहुंची ‘प्राणवायु’

लोकसभा अध्यक्ष बिरला की पहल पर कोटा में शुरू हुई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक हेल्प लाइन

– पहले दिन 20 मरीजों को घर बैठे मिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शुरू की गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक पहल मरीजों के लिए संजीवनी बन गई है। अब ऑक्सीजन की परेशानी से जूझ रहे मरीजों के परिजनों को काफी राहत मिली है। मंगलवार को पहले दिन से ही इस हेल्प लाइन का असर दिखने लगा है। पहले ही दिन बैंक में बड़ी संख्या में ऐसे मरीजों के परिजनों के फोन आए जिनके परिजनों या तो अस्पताल में जगह नहीं मिली या फिर स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं होने के कारण, घर पर ही क्वारंटाइन कर इलाज शुरू करवाया गया। लेकिन, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने से जान का खतरा था। बैंक में फोन आते ही तुरंत मदद के लिए उन्हें ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध करवा दिया गया।

Read More : काम की खबर : अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन, दवाई और तय कीमत पर इलाज न मिले तो कीजिए इन नंबरों पर फोन…

20 मरीजों को उपलब्ध करवाए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक के संस्थापक सदस्य एवं कॅरियर पाइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी ने बताया कि पहले दिन 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ सुविधा शुरू की गई और पहले ही दिन सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लग गए। अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए ऑर्डर दे दिया गया है, जैसे-जैसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिलते जाएंगे इन्हें मरीजों की सेवा में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। शुभम ग्रुप के निदेशक दीपक राजवंशी ने बताया कि मरीजों को उसकी स्थिति के आधार पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कम ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीज को 5 लीटर जबकि अधिक ऑक्सीजन आवश्यकता वाले मरीज को 10 लीटर का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Read More : राजस्थान में कोरोना का कोहराम, 25 जिलों में 121 लोगों की मौत

घर-घर जाकर लगाकर आए कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक में फोन आने के बाद इनके परिजनों को बैंक बुलाकर मरीज का आधार कार्ड, उपचार की पर्ची तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी करवाई गई। इसके बाद मरीजों के लिए कंसंट्रेटर उपलब्ध करवा दिया गया। बैंक का एक कर्मचारी पीपीई किट में परिजनों के साथ उनके घर पहुंचा और मरीज को कंसंट्रेटर लगाया। परिजनों को कंसंट्रेटर की सार-संभाल तथा ऑपरेट करने का तरीका भी बताया गया ताकि आपात स्थिति में वह तत्काल ऑक्सीजन की सप्लाई को बढ़ा सकें।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए इन नंबरों पर करें फोन
घर बैठे मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिलने से मरीजों को परिजनों की देखरेख में उपचार मिल सकेगा। साथ ही बेहतर सार-संभाल भी हो सकेगी। इसके अलावा मरीजों का दबाव कम होने से अस्पतालों को भी राहत मिल सकेगी। वहीं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए जरूरतमंद व्यक्ति बैंक के हैल्पलाइन नम्बर 9057532033 व 9214447097 पर सम्पर्क कर सकता है।

Read More : सांसों पर सियासत : गहलोत पर बरसे केंद्रीय मंत्री, बोले-हमने 80 नहीं 256 टन दी है ऑक्सीजन

इनको मिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का फायदा
केस-1 दादाबाड़ी निवासी रामप्रताप (बदला हुआ नाम) का सीटी स्कोर 9 व ऑक्सीजन लेवल 89 था। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन कहीं भी बेड नहीं मिला। ऐसे में परिजनों ने उनका घर पर ही इलाज शुरू करवाया। लेकिन, सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। ऑक्सीजन कहीं भी नहीं मिल रहा था। जब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक कि हैल्प लाइन पर सम्पर्क किया, तो वहां से बैठे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवा दिया गया। अब रामप्रताप को सांस लेने में परेशानी नहीं हो रही है। वह घर पर ही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

केस-2 शॉपिंग सेंटर निवासी उदयभान को डॉॅक्टरों ने घर ही होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी। परन्तु उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक में फोन कर मदद मांगी तो तुरंत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवा दिया गया।

Read More : कोटा जीआरपी ने दबोचा मोबाइल चोर, 20 लाख के 43 मोबाइल बरामद

आरटीयू देगा मेडिकल कॉलेज को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना माहामारी को देखते हुए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय आरटीयू कोटा मेडिकल कॉलेज को 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपेगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आरए गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के रूप में मदद का सहमति पत्र सौंपा है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सरदाना ने बताया कि आरटीयू के कुलपति गुप्ता ने फोन पर बात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मदद देने को कहा है। उनके प्रयास से 50 से ज्यादा मरीजों को लाभ मिल सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!