लोकसभा अध्यक्ष की घोषणा : 2 साल में world class रेलवे स्टेशन बनेगा डकनिया

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया कोटा से रामगंजमंडी रेलखंड का दौरा

– स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में होगा विस्तार, यात्रियों से लिए सुझाव
– जगह-जगह लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष का किया अभिनंदन

TISMedia@Kota.  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) बुधवार को कोटा से रामगंजमंडी तक रेलखंड के दौरे पर हैं। सुबह कैंप कार्यालय में जनसुनवाई के बाद 11 बजे कोटा जंक्शन पहुंचे। यहां से विशेष ट्रेन से दौरे के लिए निकले। इसमें स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही रेलखंड यात्रा के दौरान कोटा से रामगंजमंडी तक बीच-बीच में आने वाले स्टेशनों का किस तरह से विकास कर यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जा सकता है। इसको लेकर अधिकारियों से चर्चा कर संभावनाएं भी तलाशी। लोकसभा स्पीकर के साथ लाडपुरा विधायक कल्पना सिंह, रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा भी दौरे में साथ हैं।

Read More : खून से सना कोटा-रावतभाटा हाइवे : 4 दोस्तों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत, 2 की हालत नाजुक

सुबह 11 बजे से शुरू हुआ रेलखंड का दौरा
लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा कि ट्रेनों में सभी तबके के लोग यात्रा करते हैं। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए विकास करना होगा। बिरला संभवत पहले ऐसे सांसद होंगे, जो इस तरह से विशेष ट्रेन से अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों का दौरा कर रहे हैं। साथ ही लोगों से किस तरह से सुविधाओं को और भी बेहतर बनाए जा सकते हैं, इसके सुझाव ले रहे हैं। ताकि, रेलवे सुविधाओं को यात्रियों के अनुरूप विकसित किया जा सके।

Read More : रेल रोको आंदोलन : गुर्जरों के बाद अब किसान रोकेंगे ट्रेन, पटरियां करेंगे जाम

यहां मई से चलेगी विशेष मेमो ट्रेन
लोकसभा स्पीकर बिरला ने कहा है कि कोटा से चित्तौडगढ़़, सवाईमाधोपुर, बारां और झालावाड़ के लिए विशेष मेमो ट्रेन मई से चलाई जाएगी। जिससे अप-डाउन करने वाले लोगों को फायदा होगा। वहीं, बिरला ने कहा कि सैकड़ों मजदूर कोटा रोजगार के लिए आ सकें, उन्हें भी इससे अच्छी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। साथ ही कोटा से गुजरने वाली इन चारों मार्ग की रेल लाइन पर भी ज्यादा ट्रेनों का ठहराव करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Read More : 8वीं तक स्कूल और कमरें सिर्फ 4

स्टेशनों पर स्थानीय नागरिकों से की चर्चा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की विशेष ट्रेन के पहुंचने पर स्थानीय नागरिक उनका स्वागत अभिनंदन किया। कोटा के डकनिया और दाढ़देवी स्टेशनों पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा की। लोगों ने कोटा के डकनिया स्टेशन का नाम बदलकर कोटा साउथ करने की मांग की। साथ ही सुविधाओं में विस्तार का आग्रह किया।

Read More : उर्स पर पीएम मोदी का संदेश- कौमी एकता और भाईचारे की खूबसूरत मिसाल हैं ख्वाजा साहब

2 साल में विश्वस्तरीय स्टेशन बनेगा डकनिया

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि देशभर से कोचिंग के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोटा आते हैं। ऐसे में उनके परिजनों को अच्छी सुविधा मिले। ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें यहां से संचालित हों, इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कोटा के उपनगरिया स्टेशन डकनिया को सेटेलाइट स्टेशन बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2 साल के भीतर कोटा डकनिया स्टेशन विश्वस्तरीय स्टेशनों में शामिल होगा। यहां पर लूप लाइन बनाने का कार्य भी जल्द किया जाएगा।

इन स्टेशनों का किया निरीक्षण
कोटा से रामगंजमंडी तक रेलखंड के दौरे के दौरान लोकसभा स्पीकर बिरला ने कोटा जंक्शन, डकनिया स्टेशन, आलनिया, दाढ़ देवी, रांवठा स्टेशन, कंवलपुरा, दरा, मोड़क और रामगंजमंडी स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं को जायजा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!