कोटा पहुंची मेमू ट्रेन, जल्द शुरू होगा कोटा से नागदा के बीच सुहाना सफर

लोकसभा अध्यक्ष ने की थी हाड़ौती में मेमू ट्रेन संचालन की घोषणा

कोटा. हाड़ौती के बाशिंदों का सुहाना सफर का सपना जल्द ही साकारा होने वाला है। ( Memu train ) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) की घोषणा अब जमीन पर उतरने लगी है। जिसकी तैयारियां भी दिनों-दिन रफ्तार पकड़ रही है। जी हां, यहां बात हो रही है मेमू ट्रेन की। मेमू ट्रेन का पहला रैक पिछले दिनों कोटा पहुंच गया है। वहीं, दूसरे रैक के भी गुरुवार रात तक कोटा पहुंचने की उम्मीद है। रैक पहुंचने के बाद जल्दी ही मेमू ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। मेमू ट्रेन को कोटा-बीना और नागदा रेल खंड में चलाए जाने की योजना है। पहले यह ट्रेन किस रूट पर चलेगी, इसकी कार्य योजना तैयार की जा रही है।

Read More : अब मौत बनकर टूटा कोरोना, कोटा में 2 लोगों की मौत, 80 नए मरीज मिले

क्या होती है मेमू ट्रैन
मेमू ट्रेन लोकल पैसेंजरों के लिए चलाई जाती है। यह लोकल इलेक्ट्रिक ट्रेनों का ही मॉडिफाइड रूप है। इन ट्रेनों में 4-4 डब्बे की एक यूनिट होती है। इस तरह यात्री भार को देखते हुए 8 या 20 डब्बे की ट्रैन चलाई जाती है। प्रत्येक यूनिट में एक इनबिल्ट इंजन होता है। दोनों तरफ मोटरमैन के लिए कैबिन होता है, जहां से वे ट्रैन का संचालन करते हैं।

करंट से चलती है ये ट्रेन
मेमू ट्रेन 25 केवी करंट से चलती है। इसके लिए ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल खंभों की सहायता से पटरियों के किनारे लगाई जाती है। इसलिए इस ट्रेन को केवल उन्ही मार्गों पर चलाया जाता है जो विद्युतीकृत हो। हर यूनिट में टॉयलेट की व्यवस्था होती है। इन्हें चार घंटे से ज्यादा लम्बे मार्ग पर चलाया जाता है। इनके लिए लो लेवल प्लेटफार्म को ऊंचा करने की जरूरत भी नहीं होती है।

Read More : एसीबी तोड़ती रही दरवाजा, घूसखोर तहसीलदार जलाता रहा नोटों की गड्डियां

लोकसभा अध्यक्ष ने की थी घोषणा
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 17 फरवरी को कोटा से रामगंजमंडी तक विशेष ट्रेन से यात्रा की थी। रेलखंड के दौरे का मकसद यात्रियों के लिए रेल सफर आसान करना व बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना था। इसके लिए बिरला ने सुबह 11 बजे कोटा जंक्शन से रेल यात्रा शुरू की जो विभिन्न स्टेशनों से होती हुई शाम 5 बजे रामगंजमंडी पहुंची थी। इस दौरान रामगंजमंडी में आयोजित सभा में हाड़ौती में गांव-गांव मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा की थी।

Read More : शहीदों को समर्पित होगा अंटाघर, ड्रीम प्रोजेक्ट की रफ्तार नापने पहुंचे धारीवाल

कोटा से झालावाड़ तक दौड़ेगी मेमू ट्रेन
लोकसभा अध्यक्ष ने मेमू ट्रेन के रूप में हाड़ौती के बाशिंदों को बड़ी सौगात दी है। यह ट्रेन कोटा जंक्शन व डकनिया स्टेशन से संचालित होगी। मेमू ट्रेन सिटी बस की तरह गांव-गांव दौड़ेगी। इससे कोटा से झालावाड़ तक के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन आपस में जुड़ जाएंगे। जिससे यह ट्रेन गांव-गांव होती हुई झालावाड़ तक पहुंचेगी। इस सेवा से अपडाउन करने वाले यात्रियों का सफर बेहद सरल और सुगम हो जाएगा। साथ ही उन्हें ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!