लाड़ो मत आना इस देश…

कोटा. दस दिनों तक घर-घर देवियों की पूजा का दौर चला… जमकर मान-मनोवल की गई, लेकिन हकीकत इसके उलट एकदम स्याह ही रही। नवरात्र का दौर खत्म हुए अभी चंद घंटे भी न गुजरे थे कि आरके पुरम थाना क्षेत्र में नवजात कन्या सड़क पर पड़ी मिली। चाइल्ड लाइन को खबर मिली तो उन्होंने बच्ची को जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया। नवजात की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।

Read More: कोटा नगर निगम चुनावः भाजपा को फिर याद आये राम

कोटा में यह दिल दहला देने वाली घटना आरकेपुराम थाना क्षेत्र के गुर्जर बस्ती के पास हुई। आरके  पुरम निवासी रामप्रसाद सोमवार सुबह छह बजे सब्जी मंडी जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी, लेकिन कहीं कोई नजर नहीं आया तो वह हैरत में पड़ गए। तभी उनकी नजर सड़क किनारे पड़े कपड़े पर गई। पास जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची उसमें लिपटी हुई पड़ी थी।

Read More: धारीवाल का भाजपा पर पलटवार, बोलेः काम तो छोड़ो वायदा ही कर दो

लोगों ने नहीं की मदद

रामप्रसाद ने बताया कि उन्होंने स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई आगे बढ़कर नहीं आया। थाने का फोन नंबर नहीं था। जैसे तैसे किसी राहगीर ने उन्हें चाइल्ड लाइन का नंबर दिया। जिसके बाद रामप्रसाद ने चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर अल्का अजमेरा को सूचना दी। सूचना मिलते ही अल्का अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और नवजात को जांच के लिए जेके लोन अस्पताल आईं। जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि नवजात का जन्म रात करीब तीन बजे हुआ है। उधर मामले की जानकारी मिलते ही आरकेपुरम थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्ची के परिजनों की तलाश में जुट गई है।

Read More: मतदान केन्द्र पर रहेगी साबुन व सैनेटाइजर की व्यवस्था

आश्रय स्थल में मिलेगा आसरा

अजमेरा ने बताया कि नवजात को फिलहाल उपचार के लिए जेके लोन अस्पताल में रखा गया है। घटना की पूरी जानकारी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को दे दी है। अध्यक्ष ने नवजात को करणी नगर स्थित आश्रय स्थल में रखने के आदेश दिए है। नवजात को दो दिनों बाद आश्रय स्थल भेज दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!