चोरी की 14 बाइक जब्त: नशे के लिए 4 जिलों में मचाया आतंक, चोर और खरीदार गिरफ्तार
TISMedia@Kota. शहर के कुन्हाड़ी इलाके में पुलिस ने बाइक चोर व खरीदार को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की 14 बाइकें भी बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की अन्य वारदातों का पता लगाने में जुटी है। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि कुन्हाड़ी पुलिस चुंगीनाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी बूंदी की तरफ से एक बिना नंबरी बाइक पर दो युवक आ रहे थे। जिन्हें रोक गाड़ी के कागजात मांगे तो वे घबरा गए। बाइक के चेसिस व इंजन नम्बर चेक करने पर चोरी की बाइक होना सामने आया। फिर दोनों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों से बाइकें चोरी करना स्वीकार कर लिया।
VIDEO: चौतरफा विरोध के बाद बैकफुट पर आए दिलावर : बोले-कृषि कानून का विरोध करने वाले किसानों के दुश्मन
खंडरनुमा मकान में छुपाकर रखी थी बाइकें
बूंदी जिले के करवर निवासी आरोपी लोकेश मीणा (20) ने बताया कि उसने चोरी की 2 बाइक कोमल गोस्वामी को बेची थी। पुलिस ने आरोपी लोकेश की निशानदेही पर कुन्हाड़ी स्थित बजाज नगर में बने एक खंडहरनुमा मकान से 11 चोरी की बाइकें बरामद की। जबकि कोमल की निशानदेही पर बूंदी के विनायका गांव से चोरी की 2 बाइक बरामद की।
Read More : घूसकांड : निलंबित IAS इंद्रसिंह राव व पीए महावीर ने कोर्ट में वॉइस सैंपल देने से किया इंकार
नशे के लिए करता था बाइक चोरी
आरोपी लोकेश नशे का आदी और आदतन बदमाश है। नशे की लत पूरा करने के लिए वह बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। फिर ग्रामीण इलाकों में औने-पौने दामों में बाइकें बेचता था। पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले कोमल गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक बरामद कर ली है।
Viral Video : लड़की छेडऩा मनचलों को पड़ा भारी, युवती ने बरसाए थप्पड़ तो लोगों ने लात-घूसों से जमकर धोया
4 जिलों में दे चुके वारदात को अंजाम
आरोपी लोकेश ने कोटा के कुन्हाड़ी, नयापुरा, महावीर नगर, किशोरपुरा, कैथून, बूंदी के कोतवाली क्षेत्र, नैनवां, देई थाना क्षेत्र, बारां में कोतवाली क्षेत्र, भीलवाड़ा के बिजोलिया इलाके से बाइकें चोरी करना कबूला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की अन्य वारदातों का पता लगाने में जुटी है।