पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरे भाई : चलती बाइक पर कपड़े बदल बुजुर्ग महिलाओं को बनाते थे निशाना
आरोपियों ने एक महीने में 2 लूट व 1 चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
TISMedia@Kota. कोटा पुलिस ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को धरदबोचा है। साथ ही लूट का माल खरीदने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। लुटेरे भाइयों ने गत एक महीने में दो लूट व एक बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शातिर लुटेरे वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे और बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते थे। रैकी के बाद पता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र तोड़कर फरार हो जाते थे। भागते समय बाइक पर ही कपड़े बदल लेते थे, ताकि पुलिस की नजरों में न आ सके।
Read More : VIDEO : कोरोनाकाल में देशवासियों की संघर्ष-संयम शक्ति का पूरे विश्व ने किया दर्शन : स्पीकर बिरला
पुलिस उपाधीक्षक मुकुल शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी सगे भाई है। सत्तू उर्फ सत्यनारायण (45) व जीतू उर्फ जितेंद्र गोलिया (35) अनंतपुरा स्थित बरड़ा बस्ती के रहने वाले हैं। वहीं, आरोपियों से लूट का माल खरीदने वाले तीसरे आरोपी पंकज सोनी को भी गिरफ्तार किया है। जीतू के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 24 व सत्तू के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं।
Read More : एसीबी का व्यापारियों से संवाद : बेखौफ करो भ्रष्टाचार की शिकायत, नहीं अटकने देंगे आपका काम
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
मुकुल शर्मा ने बताया कि गत दिनों दादाबाड़ी इलाके में हुई लूट की वारदात के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई थी। साथ ही घटनास्थल के आसपास चाय की थड़ी वालों से जानकारी ली गई थी। तकनीकी अनुसंधान में साक्ष्य जुटाए गए फिर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Read More : कोटा पुलिस को कार में मिला खजाना, नोटों की गड्डियां गिनने को बैंक से मंगवाई मशीन