नहीं रहीं भाजपा की ‘किरण’, कोटा में हुई थीं कोरोना की शिकार, मेदांता में ली आखिरी सांस
कोटा. नगर निगम चुनावों में कोरोना का शिकार हुईं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी (59) का रविवार देर रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। निगम चुनावों के दौरान 28 अक्टूबर को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने के बाद उन्हें सात नवंबर को एयर एंबुलेंस के जरिए उदयपुर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। 22 दिनों से आईसीयू में भर्ती किरण माहेश्वरी ने रविवार देर रात यहां आखिरी सांस ली।
Read More: भाजपा के दिग्गज हुए कोरोना के शिकार, बिना मास्क कर रहे थे चुनाव प्रचार
प्रचार के दौरान आईं कोरोना की चपेट में
कोटा निगम चुनाव में प्रचार की कमान संभाल रहे चित्तौड़ के सांसद सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बहुमत जुटाने की कोशिश में जुटे थे। जनता का रुख पार्टी प्रत्याशी की ओर मोड़ने में यह तीनों भाजपाई दिग्गजों ने जान झोंक रखी थी। सबसे पहले सांसद सीपी जोशी ने 27 अक्टूबर की रात ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी। इसके अगले रोज यानि 28 अक्टूबर की शाम तक किरन माहेश्वरी ने भी सोशल मीडिया के जरिए कोरोना की चपेट में आ जाने की सूचना दी। इससे पहले कि दोनों की सेहत में सुधार होता दो नवंबर को राजेंद्र राठौड़ भी कोरोना की चपेट में आ गए। इतना ही नहीं, विधायक मदन दिलावर और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल सहित दर्जन भर नेता कोरोना संक्रमित हो गए।
Read More: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला : अब 800 रुपए में होगी कोरोना की जांच
मोदी-बिरला ने जताया दुख
किरण माहेश्वरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेताओं ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने माहेश्वरी के निधन पर ट्वीट किया है कि ‘’किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई। राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में, उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।‘’ ओम बिड़ला ने कहा कि उन्हें ‘निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’