बंगाल चुनावः ममता की बुलेटप्रूफ कार में मौज काट रहे थे अफसर, चुनाव आयोग ने किया निलंबित

ममता बनर्जी की सुरक्षा में हुई थी बड़ी चूक, दो तीन अफसरों पर गिरी गाज

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में लापरवाही का बड़ा खुलासा हुआ है। आलम यह था कि बेहद संवेदनशील हो चुके चुनावी माहौल में भी सफर करने के लिए ममता बनर्जी को साधारण कार दी गई थी। जबकि उनके लिए आवंटित की गई वीवीआईपी वाली बुलेट प्रूफ कार में अफसर मौज काट रहे थे। मामले का खुलासा होते ही तीन आला अफसरों पर केंद्रीय केंद्रीय निर्वाचन आयोग की गाज गिर गई।

Read More: खाकी पर दाग : सवालों से घिरे राजस्थान पुलिस के डीजीपी

10 मार्च को घायल हुई थीं ममता 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव अभियान के दौरान कार का दरवाजा टकराने से घायल हो गई थी। दुर्घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत में तूफान आ गया। ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर उनके खिलाफ साजिश रचने तक का आरोप लगा डाला। ममता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा था कि नंदीग्राम में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गई थी। रेयापेरा के पास जब मंदिर से वापस लौट रही थी तो चार-पांच लोगों ने धक्‍का मार दिया। उन्होंने आरोप लगाया था कि इस दौरान उनके आसपास कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। वहीं भाजपा ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें नौटंकी तक करार दे दिया, लेकिन पांच दिन बाद घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

Read More: उत्तर प्रदेशः पत्रकारों की पिटाई भाजपा की साजिश…!

सुरक्षा में हुई थी बड़ी चूक 
ममता के साथ हुई धक्कामुक्की के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने सफाई दी थी कि 10 मार्च को पूर्वी मिदनापुर के बिरुलिया बाजार में बनर्जी पर किसी ने जानबूझकर हमला नहीं किया था और ना ही उनके खिलाफ कोई साजिश रचे जाने के सबूत मिले हैं, लेकिन जब मामले ने सियासी तूल पकड़ा तो आयोग को पूरी घटना की गहनता से जांच करानी पड़ी। जांच में खुलासा हुआ कि उस दिन ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे डायरेक्टर सीएम सिक्योरिटी विवेक सहाय घटना के वक्त वीवीआईपी के लिए आवंटित की गई कार में मौज काट रहे थे। जबकि वीवीआईपी यानि ममता बनर्जी को साधारण कार दे दी गई थी।

Read More: लोक सभा अध्यक्ष दिव्यांगों को बांटेंगे डेढ़ करोड़ से अधिक के सहायता उपकरण

अब गिरी अफसरों पर गाज 
ममता की सुरक्षा में बड़ी चूक का खुलासा होते ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया है। इसके साथ ही उनके अक्रामक व्यवहार की भी कड़ी आलोचना की है। इतना ही नहीं सीएम की सुरक्षा में लापरवाही के लिए पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश को भी जिम्मेदार माना है। आयोग ने उन्हें निलंबित कर दिया है। जबकि,  जिलाधिकारी विवु गोयल को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अफसरों पर हुई कार्रवाई के बाद ममता और भी अक्रामक हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!