धारीवाल का भाजपा पर पलटवार, बोलेः काम तो छोड़ो वायदा ही कर दो

कोटा. निकाय चुनावों के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है कोटा का सियासी माहौल उबाल पर आने लगा है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर प्रदेश के सत्ताधारी दल को घेरने की कोशिश की थी। जिसके जवाब में रविवार को नगर विकास मंत्री शांति धारीवाल ने पलटवार किया। धारीवाल ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वह जनता को गुमराह कर रहे हैं। हालात यह हैं कि पिछले कार्यकाल के काम गिनवाना तो दूर भाजपाई जनता से कोई वायदा करने तक की स्थिति में नहीं हैं।

Read More: कांग्रेस पर बरसे राठौड़, बोलेः प्रदेश में क्राइम ग्राफ बढ़ा, महिलाएं असुरक्षित

‘निकाय के रण’ में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा नेताओं ने शनिवार को आरोप पत्र लगाकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की थी। जिसका जवाब देने के लिए रविवार को देर शाम नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल मीडिया से रूबरू हुए। पत्रकारों को संबोधित करते हुए धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस कोटो उत्तर और कोटा दक्षिण दोनों नगर निगमों में बहुमत के साथ अपना बोर्ड बनाएगी।

Read More: निगम के टुकड़े करने पर भड़के भवानी, बोले: कांग्रेस के काम नहीं आएगी कोई तिकड़म

केईडीएल के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के दिग्गज नेता जिस निजी बिजली कंपनी को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं उसे प्रदेश की सरकार में मंत्री रहते हुए वही कोटा लेकर आए थे। भाजपा सरकार ने केईडीएल के साथ 20 साल का एग्रीमेंट कर डाला, लेकिन हमने न सिर्फ कंपनी की कारगुजारियों को उजागर किया, बल्कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए एफआईआर तक दर्ज करवा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चालान भी पेश कर देगी।

Read More: विरोधियों से निपटने को कांग्रेस ने मैदान में उतारे प्रवक्ता

जनता देगी जवाब

केंद्र के पैसे से विकास कार्य कराए जाने के आरोपों का जवाब देते हुए धारीवाल ने कहा कि कोटा को स्मार्ट सिटी घोषित हुए अरसा बीत गया, लेकिन भाजपा अपने कार्यकाल में एक काम नहीं करा सकी। हमने न सिर्फ युद्ध स्तर पर काम की शुरुआत की, बल्कि शहर के संपूर्ण विकास का खाका खींच उसे अमली जामा भी पहना डाला। विकास कार्य शुरू होने के कारण लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसीलिए लॉक डाउन के दौरान जब जनता अपने घरों में कोरोना से लड़ रही थी तो हम सड़कों पर खड़े होकर काम की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में लगे थे।

Read More: कोटा निगम चुनाव: बागी हुए बेकाबू, सियासी सूरमाओं के माथे पर पड़ा बल

काम न सही वायदा ही कर दो

धारीवाल ने भाजपा नेताओं को घेरते हुए कहा कि सूबे के तमाम दिग्गज कोटा में डेरा डाले हुए हैं, लेकिन स्थानीय स्तर से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर के यह नेता सिर्फ आरोप लगाने और कांग्रेस पर कीचड़ उछालने के अलावा कुछ नहीं कर रहे। नगर निगम में पिछला वोर्ड इन्हीं का था। नान्ता ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर सड़कों पर पसरे आवारा मवेशियों की समस्या तक से यह निजात नहीं दिला सके। सीवर, पेयजल, सड़क और स्ट्रीट लाइट की बात तो छोड़ो पिछला बोर्ड दशहरा मेला तक ढ़ंग से आयोजित नहीं कर सका। यही वजह है जो भाजपा अपने पूर्व मेयर और निगम के पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार में उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही। धारीवाल ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ‘’काम न सही वायदे ही कर दो।‘’

Read More: जानिए, गन्ने के रस से कैसे तैयार होता है लाजवाब गुड़

लाएंगे स्वेत पत्र

धारीवाल ने भाजपा के आरोप पत्र के जवाब में स्वेत पत्र लाने की घोषणा करते हुए कहा कि हम आरोपों की राजनीति नहीं करते हम वायदे और विकास की बात कर रहे हैं। इसीलिए भाजपा के आरोप पत्र के जवाब में कांग्रेस कोटा की जनता के लिए स्वेत पत्र लाएगी। जिसमें वो सभी वायदे शामिल होंगे जिन्हें निगम वोर्ड बनने के बाद पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!