आधे कोटा में कल बंद रहेगी बिजली, जानिए, किन इलाकों में कब से कब तक रहेगा शटडाउन

TISMedia@Kota.  कोटा शहर के आधे इलाके में बुधवार सुबह से ही बिजली बंद रहेगी। ऐसे में लोग बिजली से संबंधित अपने काम निर्धारित समय से पहले ही निपटा लें, ताकि बिजली गुल होने से अपने काम प्रभावित न हो। दरअसल, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से स्टेशन क्षेत्र स्थित 132केवी गोपाल मिल जीएसएस की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते इस जीएसएस से जुड़े केईडीएल के 33 केवी जीएसएसों को बिजली नहीं मिल पाएगी। ऐसे में स्टेशन क्षेत्र के कई इलाकों में 5 घंटे बिजली बंद रहेगी।

Read More : लाइनमैन को लगा करंट, 20 हजार की घूस लेते एसीबी ने दबोचा

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
गोपाल मिल जीएसएस के सामने का क्षेत्र, प्रताप कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, टापरिया फार्म, सरस्वती कॉलोनी, भगतसिंह बस्ती, आदर्शनगर, श्रीराम कॉलोनी, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी, भदाना, द्वारकापुरी, सिद्धि विनायक, रंगपुर रोड, श्रीनाथ विला, कृष्णा विहार, पंचवटीनगर, गुरुधाम कॉलोनी, रोटेदा रोड, श्रद्धा विहार, सुन्दरनगर, पूनम कॉलोनी, तुल्लापुरा, शिवाजी कॉलोनी, पुरोहितजी की टापरी, लक्ष्मी विहार, रामदास नगर, काला तालाब, खारी बावड़ी, अभिषेक एनक्लेव, मधु नगर, वैशाली नगर, गिरिराज धाम, प्रताप टाउनशिप, ओम वाटिका, चंद्रा विला,आनंद विहार, नोर्थ एक्स कॉलोनी, विनायक धाम, दुर्गानगर, एश विहार, अमृत कलश, ज्ञान विहार, संतोष नगर, अर्पण विहार, अर्पण विहार प्रथम व आसपास का क्षेत्र।

Read More : चाकूबाजी से थर्राया कोटा : मामूली बात पर कैफे संचालक ने जिम मैनेजर को मारे चाकू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!