मुकुंदरा में बड़ा हादसा : यात्रियों से भरी बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी, 6 की हालत नाजुक
कोटा. मोड़क थाना क्षेत्र में स्थित मुकन्दरा हिल्स टाइगर रिर्जव में निजी बस अनियंत्रित होकर करीब तीस फीट गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर मोड़क, कनवास व मंडाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर अस्पताल पहुंचाया।
Read More : मौत का तांडव : आग का गोला बना ट्रैक्टर, जिंदा जला ड्राइवर
जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब दो बजे एक निजी बस जयपुर से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाइवे-52 पर अबली मीणी महल के पास मुकुंदरा के जंगल में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर खाई में गिर गई। बस में सवार 17 यात्रियों की चीख पुकार मच गई। इसी दौरान यहां से गुजर रहे राहगीर यात्रियों की मदद के लिए दौड़े और उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन, खाई की गहराई अधिक होने के कारण सफल नहीं हो पाए।
VIDEO : झालावाड़ में दिनदहाड़े 38 लोगों का अपहरण, 100 बदमाशों ने महिलाओं व बच्चों को बनाया बंधक
सूचना पर मोड़क, कनवास व मंडाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद सभी घायलों को निजी वाहनों से कोटा व झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया। 17 में से 6 से ज्यादा यात्रियों को चोट आई हैं, जबकि, अन्यों को हल्की चोट लगी है। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक जाम हो गया था। बाद में पुलिस ने रास्ता बहाल करवाया।