आधे कोटा में सोमवार शाम को नहीं आएगा पानी, बंद रहेगी इन इलाकों में पानी की सप्लाई

TISMedia@Kota. शहरी जल योजना के अकेलगढ़ हैडवर्क्स पर एडीबी पम्प हाउस पर वाल्व बदलने एवं अन्य आवश्यक मेन्टीनेन्स कार्यो के कारण 18 जनवरी को सायंकाल की जलापूर्ति नहीं होगी तथा आगामी जलापूर्ति 19 जनवरी से नियमित रूप से की जायेगी।

यहां रहेगी जलापूर्ति बाधित- वितरण उपखण्ड प्रथम
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि वितरण उपखण्ड प्रथम में आने वाला क्षेत्र नया कोटा शहर के दादाबाड़ी, बसन्तविहार, महावीर नगर एवं महावीर नगर विस्तार योजना, गणेश तालाब, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, केशवपुरा, स्वामी विवेकानंद नगर (आरएचबी) विवेकानंद, श्रीनाथपुरम, यूआईटी कॉलोनी-गणेश नगर, टैगोर नगर, आरकेपुरम, बोम्बे योजना, आरके पुरम एबीसी, मेडिकल कॉलेज, इन्जिनियरिंग कॉलेज, जीएडी कॉलोनी, दुर्गा बस्ती, साजीदेहड़ा, वक्फ नगर, सीएडी कॉलोनी, जवाहर नगर डिस्ट्रीक्ट सेन्टर में जलापूर्ति बाधित रहेगी। वितरण उपखण्ड द्वितीय में आने वाले क्षेत्र विज्ञान नगर सेक्टर 1 से 7, संजय नगर, उड़िया बस्ती, गणेश बस्ती, छावनी, रामचन्द्रपुरा, तलवण्ड़ी, इन्द्राविहार में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

वितरण उपखण्ड तृतीय
उन्होंने बताया कि वितरण उपखण्ड तृतीय में आने वाले क्षेत्र कंसुआ, श्रीरामनगर, डीसीएम क्षेत्र, पावर हाउस कॉलोनी, इन्द्रागांधी नगर, प्रेमनगर प्रथम/द्वितीय/तृतीय, गोविन्दनगर, सूर्यनगर, प्रेमनगर अफोर्डेबल, कंसुआ अफोर्डेबल हाऊसिंग योजना, महावीर नगर प्रथम व तृतीय, अनन्तपुरा, कोली पाड़ा, गोबरिया बावड़ी, आईपीआईए, इन्द्रा गांधी कॉलोनी विज्ञान नगर, रंगबाड़ी योजना, वीरसावरकर नगर, हरिओम नगर, यूआईटी कॉलोनी- बालाजी नगर, सुभाष नगर, विनोबा भावे नगर, आरोग्य नगर, राजीव गांधी नगर, पण्डित दीनदयाल नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, विश्वकर्मा नगर, रंगबाड़ी गांव, रंगबाड़ी योजना में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

वितरण उपखण्ड पंचम
उन्होंने बताया कि वितरण उपखण्ड पंचम में आने वाले क्षेत्र पुराने कोटा शहर के शोपिंग सेन्टर, छावनी-रामचन्द्रपुरा, कोटड़ी-गोवर्धनपुरा, बल्लभबाड़ी, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, गायत्री विहार, बजरंग नगर, साजीदेहड़ा, आपीएस कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी, वितरण उपखण्ड चतुर्थ के चारदीवारी क्षेत्र कैथूनीपोल, पाटनपोल, मोखापाड़ा, श्रीपुरा, घंटाघर, चन्द्रघटा, रामपुरा, जवाहर नगर, शक्तिनगर, प्रतापनगर शास्त्रीनगर, सीएडी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र, घोड़ा बस्ती एवं राजेन्द्र विहार आदि प्रभावित रहेंगे। उन्होंने पेयजल उपभोक्ताओं से आव्हान किया है कि 18 जनवरी को प्रातः काल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण कर लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!