शादी के 75 दिन बाद ही उजड़ गया मांग का सिंदूर, पत्नी कोमा में
बाइक सवार नवविवाहित दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर
TISMedia@Kota. कहते हैं विधाता का लेख कोई नहीं मिटा सकता। यह कहावत बुधवार को रानपुर निवासी हीना पारेता पर चरितार्थ हुई। शादी के महज 75 दिन बाद ही हीना का सुहाग उजड़ गया और एक ही झटके में वह सुहागिन से विधवा हो गई। पति दुनिया से चल बसा और हीना कोमा में पहुंच गई। नवविवाहित दम्पति की जिंदगी में खुशियां बसर कर ही रही थी कि अचानक मौत बनकर आई ट्रैक्टर-ट्रॉली ने गृहस्थी ही तबाह कर डाली। मामला कोटा शहर से सटे रानपुर गांव का है। यहां नवविवाहित दम्पति बाइक से जा रहे थे। तभी, सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि, पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगने से वह कोमा में पहुंच गई।
Read More : रेलवे ट्रेक तक पहुंचा किसान आंदोलन, प्रदर्शनकारियों ने पटरियों पर किया कब्जा
मामत में बदली शादी की खुशियां
रानपुर निवासी नितिन पारेता पत्नी हीना के साथ बाइक से दाढ़ देवी माता के दर्शन को गए थे। वहां से लौटते वक्त कुछ ही दूरी पर क्रॉसिंग के पास बेकाबू टै्रक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नितिन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, हीना गंभीर घायल हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोट लगने से हीना कौमा में है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर फरार चालक की शुरू कर दी है। साथ ही मृतक पति के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
Read More : 4 घंटे में 20 करोड़ की जमीन से अतिक्रमण साफ, पुलिस ने पत्थरबाजों को खदेड़ा
परिवार में कमाने वाला इकलौता था नितिन
मृतक के परिजनों ने बताया कि नितिन परिवार में एकलौता था और परिवार में कमाने वाला भी वही था। गत वर्ष 25 नवम्बर को ही उसकी हीना से शादी हुई थी। उसके पिता एक साल से बेड रेस्ट पर हैं। ऐसे में घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली। ग्रामीणों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मृतक के परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है।