खत्म हुआ इंतजार : आखिरकार धारीवाल ने चालू कर ही दिया केशवपुरा फ्लाईओवर

स्वतंत्रता सैनानी कमला स्वाधीन के हाथों से करवाया उद्घाटन

कोटा. कोटावासियों को राजस्थान दिवस पर बड़ी सौगात मिली है। कई वर्षों का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को केशवपुरा फ्लाईओवर का लोकार्पण स्वतंत्रता सैनानी कमला स्वाधीन के हाथों से करवाकर जनता को समर्पित कर दिया है। अब शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से जूझना नहीं पड़ेगा। 1,545 मीटर लंबे फ्लाईओवर से वाहन दानबाड़ी से केशवपुरा चौराहा तक सरपट दौड़ेंगे। इस मौके पर स्वतंत्रता सैनानी कमला स्वाधीन ने कहा कि मंत्री धारीवाल शहर के विकास में
अहम भूमिका निभा रहे हैं। विकास कार्य के उद्घाटन में उन्हें बुलाकर स्वतंत्रता सैनानियों को सच्ची श्रद्धाजंलि दी है।

Read More : खुली लूट : 500 लेकर 100 का काटा चालान, 400 वापस मांगे तो फिर काट दिया 1000 का चालान

5 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
यूआईटी सचिव राजेश जोशी ने बताया कि मोदी कॉलेज रोड पर दानबाड़ी से केशवपुरा सर्किल के आगे तक फ्लाईओवर व स्लीप लेन का निर्माण किया गया है। 1545 मीटर लम्बा फ्लाईओवर की लागत 110 करोड़ रुपए आई है। इस फ्लाईओवर से कोटा के 5 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। साथ ही केशवपुरा चौराहा, जवाहरनगर तिराहा, ब्लड बैंक तिराहा एवं नैत्र चिकित्सालय तिराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। वहीं, कोटा को जोडऩे वाली मुख्य सड़क पर यातायात दबाव कम होने से प्रदूषण भी कम होगा।

Read More : होली पर पिता से मिलने जा रही RAS बेटी की रास्ते में दर्दनाक मौत

यहां 1 अप्रेल से टोल की नई दरें लागू
कोटा से झरेल के बालाजी होते हुए ताथेड, सुल्तानपुर, गणेशगंज, इटावा स्टेट हाइवे-70 पर 1 अप्रेल से 2 वर्ष के लिए वाहनों के वर्गीकरण के अनुसार टोल की दरे परिवर्तित की गई है। अधीक्षण अभियंता आरके सोनी ने बताया कि अकृषि उपज ले जाने वाले टेक्टर ट्रॉलियां पर एकतरफा 15 तथा वापसी यात्रा सहिज 20 रुपए, टेम्पो, कार,टैक्सी व जीप के लिए एकतरफा 45 वापसी सहित 70 रुपए, मोटरलारियों, मिनी बसें, बसें व अन्य भारी मशीनरी जैसे मिट्टी हटाने वाली मशीनरी के लिए एकतरफा 120 व वापसी सहित 180 रुपए की दरों के अनुसार टोल देना होगा। उन्होंने बताया कि 5 टन लदान भार वाले ट्रकों के लिए एकतरफा 160 वापसी सहित 240, 5 टन से अधिक लदान भार वाले ट्रकों के लिए एकतरफा 240 वापसी सहित 360 तथा मल्टी एक्सल ट्रक/टेलर के लिए एकतरफा 400 तथा वापसी 600 रुपए टोल दरें निर्धारित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!