कोटा में बेकाबू ट्रोले ने मौसा-भांजे को कुचला, सिर के ऊपर से गुजरा पहिया
कोटा-श्योपुर नेशनल हाइवे-27 पर ताथेड़ गांव के पास हुआ हादसा
TISMedia@Kota. कोटा-श्योपुर नेशनल हाइवे-27 फिर खून से लाल हो गया। बुधवार दोपहर को अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक सवार मौसा-भांजे को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ताथेड़ गांव के पास हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Read More : महाभ्रष्टः 56 लाख का जीएसएस डकार गए इंजीनियर और ठेकेदार, 5 साल तक जेल में पीसेंगे चक्की
जानकारी के अनुसार बारां जिले के पाटूण्डा गांव निवासी बालकिशन मेघवाल (40) दीगोद इलाके के निमोदा गांव अपने भांजे उपेंद्र के घर आया था। बुधवार दोपहर को दोनों बाइक से कोटा के लिए रवाना हुए। बाइक भांजा उपेंद्र चला रहा था और मौसा पीछे बैठा था। ताथेड़ गांव स्थित नेशनल हाइवे-27 पर सामने से स्पीड से आ रहे ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बेकाबू ट्रोला मौसा बालकिशन के सिर के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। सूचना पर कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो चुका था। एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिए हैं।
Read More : लोकसभा अध्यक्ष की घोषणा : सिटी बस की तरह गांव-गांव दौड़ेगी मेमो ट्रेन, कोटा से झालावाड़ तक का सफर होगा आसान
शादी में आए थे मौसा
परिजनों का कहना है कि बालकिशन परिचित की शादी समारोह में शामिल होने बारां से निमोदाहरि गांव आए थे। बुधवार को कोटा जाते समय यह हादसा हो गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पड़ोसियों व रिश्तेदारों ने बमुश्किल गमजदा परिवार को संभाला।