VMOU : अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं बेटियां, हासिल किए सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल
स्वर्ण पदक वितरण समारोह, 21 जनवरी को वर्चुअल हुआ था दीक्षांत समारोह
– कोरोना के कारण नहीं बुलाए थे विद्यार्थी
TISMedia@Kota. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह गत माह 21 जनवरी को ऑनलाइन हुआ था। इसमें मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक केवल स्क्रीन पर प्रदान किए गए थे। गुरुवार को कैंपस स्थित विज्ञान भवन में कोटा क्षेत्रीय केन्द्र के मेधावियों को आमंत्रित कर स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
Read More : JK Lone Hospital में हंगामा : प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा
मुख्य अतिथि कोटा उत्तर नगर निगम की महापौर मंजू मेहरा ने कहा कि सभी मेधावी मेहनत कर अपने कोटा, अपने देश और समाज का नाम रोशन करें। हर किसी को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी का अनुसरण करना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आर.एल. गोदारा ने कहा कि आज वीएमओयू वंचितों को शिक्षा देने में अव्वल है और गांव- गांव, ढाणी-ढाणी तक अपनी पहुंच बना चुका है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पदक विजेता बेटियां हैं। हमें और मेहनत कर जीवन को संवारने पर ध्यान देना होगा।
Read More : चाय पीते-पीते टूटा बुजुर्ग का दम : परिजनों का आरोप-वैक्सीन लगवाने से हुई मौत
मुख्य वक्ता राजस्थान विवि की प्रो. जोया चक्रवर्ती ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा और समाज के भले के लिए कदम उठाने होंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि समारोह में राहुल देव को अर्थशास्त्र में पीएचडी की उपाधि दी गई। कुलाधिपति पदक व स्वर्ण पदक दोनों मोनिका पांडेय को, स्वर्ण पदक अंबिका शर्मा, दीपक पालीवाल, निधि गौतम, निधि जैन, सर्वेश तिवारी, सिमरन बानो, लक्ष्मी नारायण, लक्ष्मी कुमावत, सोनाली बाफना को दिए गए। कोटा क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डॉ. दिलीप शर्मा ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया।