पतंग में करंट : हाथ लगाते ही बालक को लगा बिजली का तेज झटका, गंभीर हालत में कोटा रैफर
TISMedia@Kota. 2 दिन बाद मकर संक्रांति पर्व है। ऐसे में जिले के कई इलाकों में पतंगबाजी के शौकीन लोगों का छतों पर जमावड़ा आसानी से देखा जा सकता है। वहीं, सड़कों पर बच्चों का झुंड कटी पतंगों के पीछे दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। पेड़ व बिजली के तारों पर उलझी पतंगों को पाने के फेर में बच्चे अपनी जिंदगी पर दांव लगाने से भी नहीं चूक रहे। ऐसे ही एक मामला कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक बालक बिजली के हाई वोल्टेज तारों में उलझी पतंग पाने के चक्कर में हॉस्पिटल पहुंच गया।
Mock drill : Video : कोटा एयरपोर्ट में घुसे आतंकियों ने हाइजैक किया प्लेन, 40 मिनट में ही जवानों ने ढेर किए आतंकी
दरअसल, सांगोद कस्बे में कोठी के बालाजी मंदिर के पास रहने वाले नारायण प्रजापति के 13 वर्षिय बालक दीपक बिजली के तारों पर उलझी पतंग लेने के लिए सब्जीमंडी की छत पर लगे टीनशेड पर चढ़ गया। सड़क से छत पर लगे टीनशेड की ऊंचाई करीब 19 से 21 फीट थी। बालक ने जैसे ही पतंग को हाथ लगाया तो उसे तेज बिजली का झटका लगा और वह झुलस गया और गश खाकर टीनशेड की छत पर गिर पड़ा। उसके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास मौजूद लोग दौड़े और बालक को तुरंत सांगोद अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर कर दिया।
RTU : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक !, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
बड़ा हादसा होने से टला
लोगों ने बताया कि गनीमत रही की बालक हादसे के बाद टीनशेड की छत पर ही गिरा। यदि वह नीचे सड़क पर गिर जाता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। हादसे के दौरान बिजली सप्लाई भी ठप हो गई। तारों में फॉल्ट आने से पूरे इलाके की बिजली रात 8 बजे तक भी सुचारू नहीं हो पाई।