कोटा में कदम रखते ही भरतपुर की लड़की को लगा 5.50 लाख का फटका
शादी समारोह में शामिल होने आई युवती का बैग ऑटो से हुआ चोरी
बैग में थे 5 लाख के सोने के जेवर, 30 हजार नकद
बदमाशों ने 20 हजार रुपए एटीएम से निकाले
TISMedia@Kota. शादी समारोह में शामिल होने भरतपुर से कोटा आई एक युवती का बैग ऑटो में चोरी हो गया। बैग में सोने-चांदी के जेवरात के साथ कुछ नगद पैसे भी थे। चोरों ने बैग में मिले एटीएम से भी पैसे निकाल लिए। बताया जा रहा है कि कुल चोरी की रकम 5 लाख है। पीडि़ता ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More : आबकारी नीति में बड़े बदलाव : अब लॉटरी से नहीं नीलामी से होगा शराब की दुकानों का आवंटन
जानकारी के अनुसार भरतपुर निवासी गुरुषा माधवाचार्य (25 ) अपनी मां मिथिलेश के साथ छावनी स्थित रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने शुक्रवार को जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कोटा पहुंची थी। रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद युवती छावनी जाने के लिए ऑटो में बैठी। ऑटो में कुछ सवारियां भी थी, जो खेड़ली फाटक पर उतरी। इस दौरान कुछ चोरों ने महिला का बैग चुरा लिया। बैग में सोने-चांदी के जेवरात और कैश था। पीडि़ता ने दर्ज करवाई एफआईआर में बताया कि बैग में करीब 10 तोला सोना और 30 हजार रुपए नकद थे।
Read More : कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी और कैशियर 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
चोरों ने एटीएम से निकाले 20 हजार
चोरी हुए बैग में करीब 4 बैंक एटीएम कार्ड रखे हुए थे। चोरों ने कुन्हाड़ी स्थित पेट्रोल पंप के पास एटीएम से 10-10 हजार रुपए का दो बार ट्रांजेक्शन कर 20 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है, जिसमें संदिग्ध युवक ऑटो से उतरते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।